Guru Purnima 2025: वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह हैं. देवताओं के गुरु होने के कारण वे देवगुरु कहलाते हैं और ग्रहों में सबसे विशाल होने के कारण वे गुरु ग्रह के रूप में प्रसिद्ध हैं. गुरु पूर्णिमा का दिन भी गुरुजन को समर्पित है. इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई 2025 को है. कुंडली में अगर गुरु दोष (Guru Dosh) है तो गुरु पूर्णिमा पर कुछ खास उपाय कर इससे मुक्ति पाई जा सकती है.

गुरु दोष होने पर क्या होता है ?

गुरु शिक्षा, करियर, विवाह, संतान, धन और समृद्धि, स्वास्थ्य और दीर्घायु, आध्यात्मिक विकास का कारक ग्रह है. कुंडली में गुरु दूषित हो तो इन क्षेत्रों पर व्यक्ति को परेशानी झेलनी पड़ती है. करियर में बाधाएं आती है, विवाह-संतान में विलंब, शिक्षा पर नकारात्मक असर और धन का संकट घहराने लगता है.

गुरु पूर्णिमा पर करें गुरु दोष उपाय (Guru Dosh Upay)

  • गुरु कमजोर है तो आपको गुरु पूर्णिमा पर व्रत करना चाहिए. खास बात ये है कि गुरु पूर्णिमा पर भी गुरुवार का संयोग बन रहा है, ऐसे में इस दिन से 5 गुरुवार व्रत का संकल्प लें और हर गुरुवार विष्णु जी और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है.
  • गुरु ग्रह की शुभता पाने के लिए गुरु पूर्णिमा पर पीली दाल, पीले रंग के वस्त्र, केसर, केला आदि का दान करना चाहिए, इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है. बिगड़े कार्य बनने लगते हैं.
  • जिन छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आ रही है, करियर में तरक्की रुक गई है उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन घर में गुरु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. मान्यता है यह आपको ज्ञान, धन, समृद्धि और शांति प्रदान करता है. रोजाना इसका पूजन करें.
  • कुंडली में गुरु दोष से मुक्ति पाना है तो गुरु पूर्णिमा पर सुबह केले के पेड़ में जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करें. पीले फूल, चने की दाल चढ़ाएं और शाम को घी का दीपक लगाएं. इस दौरान  ‘ॐ बृं बृहस्पते नम:’ मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने लगता है.

Motivational Quotes: व्यापार करने से पहले जांच ले ये एक चीज, कभी नहीं खाएंगे धोखा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.