Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: 17 जनवरी, 2024 बुधवार को सिख घर्म के दसवें गुरु गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी. इस खास दिन पर लोग गुरुद्वारों के दर्शन करते हैं और लंगर प्रसाद चखते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म सन् 1666 में बिहार के पटना शहर में हुआ था. इस खास मौके पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश और दें इस पर्व की बधाई. आप अपनों को ये मैसेज सेंड करें और इस गुरु पर्व की शुभकामनाएं दे. 


गुरु गोबिंद सिंह
तुम हो प्राण प्यारे
तुं बिन जग से 
मुझे कौन तारे
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती



आप पर 
गुरु गोबिंद सिंह जी
की हो कृपा
हर घर में छाए
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती




खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
 हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो.
 जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो
 आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.




सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं, 
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.




राज करेगा खालसा, 
बाकी रहे न कोए.च
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह.
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती.




वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
 ऐसी है मेरी कामना.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां. 




तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024



लख लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024




 


वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाइयां !



गुरु गोबिंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां


किस गुरु ने की थी खालसा पंथ की स्थापना, जानें इनसे जुड़ा इतिहास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.