Gupt Navratri 2025 Remedies: सनातन धर्म के मुताबिक साल में 4 बार नवरात्रि आती हैं. इन्हीं में से दो नवरात्रियों को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. इस साल आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरू होकर 4 जुलाई को समाप्त होगी. गुप्त नवरात्रि मुख्य तौर पर गुप्त सिद्धियों को प्राप्त करने का समय होता है.
पौराणिक मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि गुप्त नवरात्रि में आपकी पूजा और मनोकामना जितनी गुप्त होगी, आपको सफलता भी उतनी ही अधिक मिलेगी.
नौ दिनों तक चलने वाली गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गों के नव रूपों की पूजा की जाती है. इन 9 दिन 9 महाउपाय करने से आपकी सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है. जानिए इसके बारे में.
वैवाहिक जीवन की मंगल कामना के लिए करें ये महाउपाय
जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में कठनाईयां और अनबन बनी हुई है, उन्हें 108 बार माता की 'सब नर करिहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति' चौपाई का उच्चारण करना चाहिए. गुप्त नवरात्रि के 9 दिन इन चौपाई को पढ़ने से वैवाहिक जीवन में सुधार आता है और पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है.
गुप्त नवरात्रि का दूसरा महाउपाय घर के पूजा स्थान पर शिव-पार्वती की छोटी सी मूर्ति या फोटो रखें. भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने के बाद 11 बार मंत्र का जाप करें. मंत्र जापने के बाद आंख बंद करके शिव का ध्यान करें और अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें.
मंत्र- 'ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित पाप विध्वंसनाय,पुरुषार्थ चतुष्टय लाभाय च पतिं में देहि कुरु कुरु स्वाहा'
मनचाही शादी की मनोकामना के लिए करें ये उपायजिन लोगों की शादी नहीं हो रही है या मनचाहा पार्टनर नहीं मिल रहा है. ऐसे लोग गुप्त नवरात्रि के 9 दिन इस महाउपाय को जरूर करें. करना ये है कि सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
मंदिर जाकर भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाएं. इसके साथ ही विशेष मंत्र का उच्चारण करने से शादी में आ रही रुकावट दूर होती चली जाएगी.
मंत्र- 'ॐ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा.'
नौकरी में आ रही बाधा को दूर करता है ये उपायऐसे लोग जिनको नौकरी मिलने में बाधा आ रही है, वो लोग गुप्त नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा का स्मरण करके उनकी श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से उन्हें विशेष लाभ मिलेगा.
मंत्र- 'सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय.'
इंटरव्यू देने से पहले करें ये उपायकिसी भी तरह के इंटरव्यू देने में डर लगता है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान ये उपाय करागार साबित हो सकता है. गुप्त नवरात्रि के दौरान सुबह उठकर नहा धोकर मां दुर्गा के सामने सफेद सूती का आसन बिछाकर बैठ जाए.
इसके बाद धूप-दीप और अगरबत्ती जलाकर मां की पूजा अर्चना करें. लगातार 11 दिनों तक ये उपाय करने से आपके आत्मविश्वास में सकारात्मक बदलाव आएगा. हालांकि इस दौरान मां दुर्गा के खास मंत्र का 11 बार जाप जरूर करें.
मंत्र- 'ऊं ह्नीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा.'
| छठा उपाय | इसके साथ ही गुप्त नवरात्रि में रोज घर में दीपक जलाएं और मां की आरती करें, ऐसा करने से घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा. मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ मन प्रसन्न रहेगा. |
| सातवां उपाय | पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं या किसी तरह का उधार है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दूर्गा समेत मां लक्ष्मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है. |
| आठवां उपाय | कोर्ट-कचहरी या किसी तरह के न्यायायिक मामले में फंसे हुए हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान गरीबों का खाना दान करने से जीवन में आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिलता है. |
| नौवां उपाय | व्यापारियों को गुप्त नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिल सकता है. ऐसा करने से उनके व्यापार की मां लक्ष्मी सदैव रक्षा करने का आशीर्वाद देती है. |
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.