धनतेरस पर खरीददारी का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि इस दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं. इस दिन सोना, चांदी, कपड़े व बर्तन इत्यादि खरीदा जाता है लेकिन एक और चीज़ है जिसे इस दिन खरीदना काफी शुभ माना गया है और वो है झाड़ू. 

कहते हैं धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ फल देने वाला समझा जाता है. इस दिन खरीदकर लाई गई झाड़ू से घर साफ करना चाहिए व उस झाड़ू को सालभर छिपा कर रख दिया जाए तो बरकत होती है. लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है. 

धनतेरस पर झाडू खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  1. इस दिन विशेष तौर पर सीकों वाली झाड़ू खरीदने का महत्व बताया गया है. यानि इस दिन अगर झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो सीकों वाली झाड़ू खरीदें, शुभ फल मिलेंगे.
  2. सीकों वाली झाड़ू के अलावा फूल झाडू खरीदी जा सकती है. बांस की झाड़ू खरीदने से इस दिन बचना चाहिए.
  3. जब भी झाड़ू खरीदने जाए तो छांटकर घनी झाड़ू खरीदें. कहते हैं झाड़ू जितनी घनी होती है. घर में उतना ही प्यार व सुकून भरा माहौल बना रहता है. वहीं हल्की झाड़ू भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.
  4. झाड़ू खरीदने के दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखें कि झाड़ू की सीकें कहीं से भी टूटी हुई ना हो. साबुत झाड़ू ही खरीदकर घर लानी चाहिए. 
  5. वहीं अगर घर में पहले से काफी पुरानी झाड़ू है तो इस दिन विशेष रूप से उसे बदल देना चाहिए. उसे धनतेरस के दिन घर से निकाल दें, लेकिन ऐसी जगह पर फेकें जहां किसी के पैर उस झाड़ू पर ना लगें. इसे अशुभ माना जाता है.
  6. कहते हैं शनिवार के दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल काफी लाभदायक माना गया है. वहीं इस बार दीवाली शनिवार के दिन ही है इसीलिए धनतेरस पर नई झाड़ू अवश्य लाएं और शनिवार को उसी झाडू से घर साफ करें. शनिवार व अमावस्या का योग घर में सुख समृद्धि के द्वार खोल देगा. 
  7. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर लाएं तो सबसे पहले उसकी पूजा ज़रुर कर लें क्योंकि झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है.