Ratna Shastra, Gemstone Wearing Rules: रत्न शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को महत्वपूर्ण माना जाता है. कुंडली में ग्रह-दशाओं की स्थिति को अनुकूल बनाने के लिए ज्योतिष द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न शास्त्र में 84 उपरत्न और 9 रत्नों के बारे में बताया गया है, ये रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित होते हैं.


लेकिन कुछ लोग रत्नों को अपने मन से पहन लेते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे मात्र फैशन के लिए पहन लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए किसी भी रत्न को ज्योतिषी सलाह लेने के बाद पूरे विधि-विधान और नियम के साथ धारण करना चाहिए.


रत्नों के भी होते हैं साइड इफेक्ट्स


ज्योतिष के अनुसार रत्न बिल्कुल दवाओं की तरह होते हैं. जिस तरह बेवक्त या गलत दवा खाने से साइड इफेक्ट होते हैं. ठीक उसी तरह गलत रत्न या गलत विधि से जाने-अनजाने में धारण किया गया रत्न आपके लिए मुसीबत बन सकता है और इसके साइड इफेक्ट यानी दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं. इसलिए रत्न को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह अवश्य लें. रत्न धारण करने की विधि और नियम, जानते हैं-


किस रत्न के साथ नहीं पहनें कौन सा रत्न



  • मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम रत्न कभी नहीं पहनना चाहिए. इससे मानसिक तनाव बढ़ता है.

  • पन्ना धारण किए लोगों को पुखराज, मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए. इससे धन-संबंधी परेशानियां बढ़ती है.

  • लहसुनिया रत्न के साथ माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती नहीं धारण करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई समस्या बनी रहती है.

  • नीलम रत्न के साथ मूंगा, माणिक्य, मोती और पुखराज रत्न कभी न पहनें. इससे आपके जीवन में ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


रत्न धारण करते हैं तो इन बातों का ध्यान



  • किसी रत्न को धारण करने के बाद उसे बार-बार ऊंगली से नहीं निकालना चाहिए. इससे रत्न का प्रभाव कम हो जाता है. साथ ही ऐसा करने से रत्न सिद्ध नहीं हो पाता.

  • टूटी फूटी या खंडित रत्नों को नहीं पहनना चाहिए. इससे आपको रत्न का लाभ नहीं मिल पाता है.

  • रत्न को कभी भी अमावस्या, ग्रहण और संक्रांति के दिन धारण नहीं करना चाहिए. इन दिनों में रत्न धारण करना अशुभ तो होता ही है और साथ ही ग्रह दोष का प्रभाव भी बढ़ता है.


ये भी पढ़ें: Aquarius Traits: आत्मविश्वासी, उत्साही और बुद्धिमान होते हैं कुभ राशि वाले लोग, जानें इस राशि की अन्य विशेषताएं




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.