Gemini Weekly Horoscope 26 January to 1 February 2025: मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि है. इसके स्वामी बुध ग्रह है. जानते हैं मिथुन राशि (Mithun Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 26 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Mithun Saptahik Rashifal 2025) -
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी भरा रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी. प्रोफेशनल्स के लिए पूर्वार्ध का समय थोड़ा कठिनाई लिए रह सकता है.
इस दौरान आपको अपने काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल नहीं करनी चाहिए. साथ ही साथ अपनी योजनाओं का महिमामंडन करने की बजाए उसे गुप्त रूप से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा विरोधी उसमें अड़ंगे लगा सकते हैं. वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है.
सप्ताह के पूर्वार्ध में खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है. इस सप्ताह धन और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना बेहतर रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाहा परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. इस सप्ताह प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर लव पार्टनर के साथ दूरियां बनी रहेंगी.
अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें और उसकी भावनाओं की कद्र करें.
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
Gemini February Horoscope 2025: मिथुन फरवरी मासिक राशिफल, सोचे हुए काम तेजी से पूर्ण होंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.