Gemini Weekly Horoscope 16 to 22 February 2025: मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि है. इसके स्वामी बुध ग्रह है. जानते हैं मिथुन राशि (Mithun Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Mithun Saptahik Rashifal 2025) -
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के सामने करियर को ऊंचाई पर ले जाने के बड़े अवसर हाथ लग सकते हैं. यह सप्ताह कमीशन, कांट्रैक्ट पर काम करने और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए लकी साबित होगा.
आपके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है. इस सप्ताह आप अपने करियर या कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा रिस्क ले सकते हैं. हालांकि आपके शुभचिंतक आपके द्वारा लिए गये हर निर्णय में आपके साथ खड़े रहेंगे.
सप्ताह के मध्य में आपके सुख-साधनों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको भूमि-भवन अथवा वाहन सुख की प्राप्ति संभव है. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी प्रिय व्यक्ति से बड़े उपहार की प्राप्ति हो सकती है. यह समय समाजसेवा से जुड़े लोगों के लिए अधिक शुभ रहने वाला है.
उन्हें उनके कार्यों के लिए विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है. समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह के उत्तरार्ध का समय शुभता लिए है. इस दौरान आपको कारोबार में लाभ कमाने के साथ उसे आगे बढ़ाने के बड़े अवसर मिलेंगे.
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर मिलेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय- भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर विनायक स्तोत्र का पाठ करें.