Continues below advertisement

Garuda Purana: सनातन धर्म में गरुण पुराण 18 महापुराणों में से एक है. जिस वजह से इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. गरुण पुराण में किसी भी इंसान की मृत्यु से लेकर उसकी आत्मा की अंतिम यात्रा तक का वर्णन किया गया है.

इसमें बताया गया है कि मृत्यु ही जीवन का सत्य है, जिससे कोई नहीं टाल सकता. जिस इंसान की मृत्यु जब लिखी होती है, तब वे आकर ही रहती है. इसलिए पृथ्वी पर रहने वाले हर जीव का मरना तय है.

Continues below advertisement

मगर ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की अंतिम सांस निकलने से पहले उसे कुछ संकेत मिलते हैं, जिससे मृत्यु का पता लगाया जा सकता है. इन संकेतों के बारे में गरुण पुराण में बताया गया है. आइए जानते हैं.

खुद की परछाई दिखना बंद हो जाना

गरुण पुराण में बताया गया है कि अगर किसी भी इंसान को उसकी परछाई दिखना बंद हो जाए, तब समझ लें कि उसे मृत्यु के संकेत मिल रहे हैं और उसकी मृत्यु अब ज्यादा दूर नहीं है.

पूर्वजों का बुलाना

अगर किसी व्यक्ति को उसके पूर्वज अचानक नज़र आने लग जाए और अपने पास बुलाए तो समझ ले की आपका समय आ गया है और व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है.

यमदूत का दिखाई देना

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का जीवन अंत के करीब पहुंचता है, तो उसके आसपास कई संकेत दिखाई देने लगते हैं. माना जाता है कि मृत्यु निकट होने पर व्यक्ति को यमदूत दिखाई देने लगते हैं, जिससे उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई उसे अपने साथ ले जाने आया है.

इस दौरान व्यक्ति को किसी नकारात्मक शक्ति की पास होना का भी अहसास होता है.

किए गए सभी कर्मों का याद आना

ग्रंथ में यह भी बताया गया है कि अंतिम समय में इंसान अपने अच्छे और बुरे कर्मों की झलक देखने लगता है. यदि किसी व्यक्ति को अचानक ऐसा अनुभव होने लगे, तो यह उसकी मृत्यु निकट होने का संकेत माना जाता है.

हाथ की रेखाओं में बदलाव

इसके अलावा हाथों की रेखाओं में बदलाव भी एक महत्वपूर्ण संकेत माना गया है. कई बार व्यक्ति की हथेली की रेखाएं फीकी पड़ने लगती हैं या बिल्कुल दिखाई देना बंद हो जाती हैं, जो अंत समय की ओर इशारा करती हैं.

मृत्यु का द्वार दिखाई देना

मृत्यु के कुछ समय पहले एक और रहस्यमयी अनुभव होता है, जिसमें व्यक्ति को एक अजीब सा द्वार या मार्ग दिखाई देता है. गरुड़ पुराण में इसे भी अंत समय आने का संकेत बताया गया है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.