Ganga Dussehra 2020: लॉकडाउन में ऐसे प्राप्त करें गंगा दशहरा का पुण्य, जानें विधि

एबीपी न्यूज़ Updated at: 01 Jan 1970 05:30 AM (IST)

Ganga Dussehra 2020 Date: जून माह का आरंभ गंगा दशहरा के पवित्र पर्व से हो रहा है. दान पुण्य के लिए गंगा दशहरा का पर्व बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. लेकिन लॉकडाउन में ये लाभ कैसे प्राप्त करें, आइए जानते हैं.

NEXT PREV

Ganga Dussehra Kab Hai 2020: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत भी इस महामारी से लड़ाई लड़ रहा है. 1 जून 2020 को गंगा दशहरा का पवित्र पर्व है. लेकिन इस सयम कोविड 19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. 1 जून से ही लॉकडाउन 5 का अनलॉक भी इसी दिन से शुरू हो रहा है.
लॉकडाउन में इस पवित्र दिन का लाभ कैसे उठाया जाए, यह प्रश्न लोगों के मन में भी आ रहा है. ऐसे में इस श्रेष्ठ दिन का लाभ उठाया जा सकता है. वो भी बहुत ही आसानी से.


गंगा दशहरा पर स्नान का महत्व
गंगा दशहरा का पर्व हर साल जेष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है. एक जून को पंचांग के अनुसार दशमी की तिथि है. इस दिन सोमवार है. जो इस दिन को और भी विशेष बनाता है. क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि गंगा दशहरा को गंगा स्नान करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं.


लॉकडाउन में गंगा दशहरा की पूजा विधि
लॉकडाउन में घर पर ही रहकर गंगा दशहरा की पूजा कर सकते हैं. इसके लिए सुबह उठकर सूर्य दर्शन दर्शन कर स्नान करें. स्नान करने से पूर्व जल में गंगा जल की कुछ बूंदें जरुर मिला लें. गंगा जल मिलकर ही स्नान करना चाहिए. स्नान करते हुए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से गंगा स्नान जैसा ही लाभ प्राप्त होता है-


गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।-


गंगा दशहरा का दान
स्नान के साथ साथ गंगा दशहरा पर दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन किए गए दान का कई गुना पुण्य प्राप्त होता है. जिन लोगों के जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा, समस्या या फिर परेशानी बनी हुई है तो इस दिन दान करने से छुटकारा मिलता है. इस दिन जरुरत मंदों को भोजन, अन्न और वस्त्रों का दान कर सकते हैं.


Chanakya Niti: जीवन में ये 3 चीजें बहुत सोच समझकर ही उठानी चाहिए

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.