Ganesh Puja on Wednesday: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, बुधवार का दिन भगवान गणेश जी (Lord Ganesh Ji) को समर्पित होता है. आज बुधवार का दिन है. इस दिन गौरी पुत्र भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesh Puja) करने का विधान है. भगवान गणपति (Lord Ganpati) को प्रथम पूज्य और विघ्न नाशक माना जाता है. कहा जाता है कि बुधवार के दिन व्रत (Wednesday Fast) रखते हुए भगवान गणेश जी का विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं तथा उनके सारे मनोरथ पूरा करते हैं.
भक्तों को चाहिये कि बुधवार के दिन प्रातः काल उठकर नित्यकर्म स्नानादि से निवृत्त होकर गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत और पूजा का संकल्प लें. उसके बाद विधि-विधान के साथ पूजा करें. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा करने से व्यक्ति संकट, रोग और दरिद्रता से मुक्ति पा जाता है तथा वह हर काम में सफलता प्राप्त करता है.
इस प्रकार करें गणपति की पूजा ( Ganesh Puja Vidhi and Importance)
बुधवार के दिन प्रातः काल उठकर स्नानादि कार्यों से निवृति होकर गणेश जी पूजा का संकल्प लें. उसके बाद घर में पूजा स्थल पर पूजा की चौकी पर गणपति की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद धूप, दीप, अगरवत्ती, दीपक आदि जलाकर सिंदूर, चंदन आदि अर्पित करें. गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है. इसलिए गणेश जी के चरणों में दूर्वा की 11 या 21 गांठ जरूर अर्पित करें. दूर्वा अर्पित करते समय यह मंत्र बोलें. मान्यता है कि इससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
मंत्र: 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः
भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान उनके चरणों में लाल फूल भी अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. भगवान गणेश जी को भोग में गुड़ और घी खिलाएं. इससे उनकी कृपा से आप हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.