Ganesh Idol Tips: दैविक काल से ही देवी-देवताओं की पूजा मूर्ति के स्वरूप में की जाती रही है. हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व रहा है. हालांकि, मूर्ति स्थापना के समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है. अगर मूर्ति स्थापना के समय थोड़ी-सी भी चूक हो गई हो, तो पूजा सफल नहीं मानी जाती. वास्तु के अनुसार किसी भी देवी-देवता की मूर्ति स्थापित करते समय दिशा, साइज और रंग आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. तभी वे मूर्ति लाभदायक होती है. 


हिंदू धर्म में हर देवी-देवता की मूर्ति स्थापित करते समय अलग-अलग तरह के नियमों का ध्यान रखना चाहिए. गणेश जी और मां लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति को लेकर कोई चूक नहीं होनी चाहिए.आइए जानते हैं घर पर गणेश जी की मूर्ति किस तरह की मूर्ति स्थापित करने से क्या लाभ होता है. 



चांदी की मूर्ति


वास्तु के अनुसार घर पर भगवान गणेश जी की चांदी की मूर्ति स्थापित करने से आपके और परिवार के लिए शुभ होगा. मान्यता है कि भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति पूजा करने से व्यक्ति बहुत जल्द प्रसिद्धि पाता है. कालांतर से ही भगवान गणेश की पूजा चांदी के स्वरूप में की गई है. और आज भी बिजनेस में लोग गणेश जी की चांदी की मूर्ति स्थापित करते हैं. 



लकड़ी की मूर्ति


कहते हैं कि घर में लकड़े के गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और उसकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आगमन होता है. लकड़ी के गणेश जी पूजा करने से आयु लंबी होती है. अगर आप चाहें तो घर में तांबे की मूर्ति भी स्थापित कर सकते हैं. तांबे के गणेश जी की पूजा करने से घर में खुशहाली का आगमन होता है. 


चिकनी मिट्टी की मूर्ति


प्राचीन काल से ही भगवान के स्वरूप की पूजा मिट्टी की मूर्ति से की जाती रही है. घर पर मिट्टी के गणेश जी रखना भी शुभ माना जाता है. घर में मिट्टी से बने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Know Your Rashi: बातों ही बातों में लड़कों का दिल जीतने में माहिर होती हैं इस नाम की लड़कियां


Zodiac Sign Compatibility: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की राशि वाले जातकों की जोड़ी होती है कैसी, जानें