Ganesh Chaturthi 2023 Date: पंचांग के अनुसार, हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जोकि चतुर्थी तिथि से शुरू होकर पूरे 10 दिनों तक चलती है. इसे गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है.

यह पर्व वैसे तो पूरे भारतवर्ष में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन विशेषकर इसकी धूम महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में देखने को मिलती है. इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन 28 सितंबर को होगा.

गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित है, जोकि बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता कहलाते हैं. भगवान गणेश को गजानन, बप्पा, ध्रूमकेतु, एकदंत, वक्रतुंड, सिद्धि विनायक, गणपति आदि कई नामों के जाना जाता है. मान्यता है कि, गणेश चतुर्थी के दौरान पूरे 10 दिनों तक भगवान कैलाश पर्वत से आकर धरती पर रहते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइये जानते हैं इस साल 2023 में होने वाले गणेश उत्सव की तिथि, स्थापना से लेकर विसर्जन के बारे में.

कब है गणेश चतुर्थी 2023? (When is Ganesh Chaturthi 2023)

पंचांग और हिंदू धार्मिक कथाओं के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. आमतौर पर यह तिथि ग्रेगोरियन कैलेंडर में अगस्त-सितंबर के बीच पड़ती है. इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार 19 सितंबर को शुरू होगा. वहीं दसवें दिन 28 सितंबर को गणपति की मूर्ति विसर्जन की जाएगी.

गणेश चतुर्थी 2023 स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Sthapana Muhurat)

गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना और इसके बाद उनका विसर्जन दोनों ही शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. जानते हैं गणेश चतुर्थी पर गौरी पुत्र गणेश जी की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त.

  • भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रारंभ - सोमवार 18 सितंबर 2023, दोपहर 12:39
  • भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त - मंगलवार 19 सितंबर 2023, दोपहर 01:43
गणेश चतुर्थी 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां (Ganesh Chaturthi 2023 Start And End Date)
गणेश चतुर्थी 2023 शुरू  मंगलवार, 19 सितबंर 2023
गणेश चतुर्थी 2023 समाप्त   गुरुवार 28 सितंबर 2023
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी  तिथि शुरू   सोमवार 18 सितंबर 2023, दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त   मंगलवार 19 सितंबर 2023, दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक
गणेश स्थापना समय   19 सितंबर 2023,  सुबह 11:07 - दोपहर 01:34 तक
गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त   19 सितंबर 2023, सुबह 11:01 से दोपहर 01:28 तक

ये भी पढ़ें: Ganesh ji: घर पर पधारेंगी रिद्धी-सिद्धी, मुख्य द्वार पर लगाएं भगवान गणेश की ऐसे तस्वीर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.