Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का मानना है कि व्यक्ति को अपने जीवन में पारदर्शिता तो रखनी चाहिए, लेकिन चंद महत्वपूर्ण बातों को खुद के सिवाए किसी दूसरे से कभी भी साझा करना नुकसानदेह हो सकता है. यहां तक कि इसमें पत्नी, पिता या मां की भागीदारी भी ठीक नहीं. आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को किसी को भी अपने धन की जानकारी नहीं देनी चाहिए. इसे पत्नी से भी साझा नहीं करें तो ही अच्छा है. ऐसा करना पति के लिए उस समय नुकसानदेह हो सकता है जब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी या बहुत खराब हो, इस परिस्थिति में अगर पत्नी विवेकशील नहीं है तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.



आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हमें खुद से किए गए दान के बारे में कभी सार्वजनिक या परिवारिक जीवन में नहीं बताना चाहिए. कितना दान किया है, क्या दान किया है, यह बात जीवन संगिनी को भी पता चलने पर कभी कठिन समय में वह इस बात की उलाहना देकर परेशानी खड़ी कर सकती हैं. इसी तरह कभी भी अपने अपमान को साझा नहीं करना चाहिए.

यह और भी परेशानी खड़ा कर सकता है, क्योंकि जीवन साथी आपको बार-बार आपके साथ हुए अपमान का जिक्र कर ताना देती रहेंगी. इसके अलावा आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपनी कमजोरी को कभी भूलकर किसी को न बताएं, क्योंकि दूसरे ही नहीं, खुद पत्नी को भी कमजोरी पता चल गई तो वह बात-बात में उसका हवाला देकर अपनी बात मनवाती रहेंगी. जिसे पूरा करना कठिन हो सकता है.


 


इन्हें पढ़ें :
Sawan 2021: बेलपत्र चढ़ाने से महादेव होते हैं प्रसन्न, दूर करते हैं दुःख और संकट, जानें बेलपत्र चढ़ाने के क्या हैं नियम?


Samsaptak Inauspicious Yoga: सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश से बना है ये समसप्तक अशुभ योग, जानें आप पर क्या होगा असर