Eclipse 2026: लोग चर्चा कर रहे हैं कि साल के आरंभ यानी क्या जनवरी 2026 में कोई ग्रहण लगने जा रहा है, इसका उत्तर नहीं है. लेकिन इस वर्ष ग्रहण कब-कब लगने जा रहा है, वो जान लेते हैं.

Continues below advertisement

खगोलविद और ज्योतिषीयों की मानें तो पहला ग्रहण 17 फरवरी 2026 को लगेगा, जो वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) कहलाएगा. इस दिन सूर्य के चारों ओर अग्नि-वृत्त जैसी रिंग दिखाई देगी. भारत में यह आंशिक रूप से दिखेगा.

3 मार्च 2026 को पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रात के समय भारत समेत एशिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. इसमें सूतक काल के नियमों का पालन किया जाएगा.

Continues below advertisement

12 अगस्त 2026 को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा. ये ग्रहण हरियाली अमावस्या के दिन लगेगा. यह साल का सबसे चर्चित ग्रहण होगा. अमेरिका और यूरोप में पूर्ण दृश्य, जबकि भारत में आंशिक होगा.

28 अगस्त 2026 को आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial Lunar Eclipse) लगेगा. इस बार चंद्रमा का कुछ भाग ही पृथ्वी की छाया में आएगा. भारत में यह ग्रहण भी दिखाई देगा.

जनवरी 2026 में कोई ग्रहण नहीं है

कुछ दिनों से चर्चा है कि जनवरी 2026 में ग्रहण लगेगा और सूतक लगेगा. लेकिन Panchang अनुसार जनवरी में ग्रहण की कोई स्थिति नहीं बन रही है. इसलिए घबराने की कोई जरुरत नहीं है. दरअसल ग्रहण तब होता है जब सूर्य-चंद्र-पृथ्वी एक सीध में आते हैं और चंद्रमा अपने नोड्स (राहु-केतु) से गुजरता है. यह खगोलीय स्थिति जनवरी 2026 में नहीं बन रही.

ज्योतिषीय दृष्टि से क्यों महत्वपूर्ण है फरवरी 2026 का पहला ग्रहण?

वेदिक ज्योतिष के अनुसार पहला ग्रहण हमेशा साल के घटनाक्रम का संकेत देता है. फरवरी का यह ग्रहण कुंभ राशि के सौर प्रभाव और सिंह-कुंभ अक्ष पर घटेगा, जिससे सत्ता, टेक्नोलॉजी, और वित्त जगत में हलचल संभव है. वहीं मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि वालों को अशुभता से भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.