Chandra Grahan 2026: नए साल में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को होली के दिन लगेगा. होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाई जाती है. खास बात ये है कि ये पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण तब लगता है, जब पूरे चंद्रमा की सतह पर धरती की छाया पड़ती है. पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने पर चांद सूर्ख लाल दिखने लगता है और ब्लड मून (Blood Moon) कहलाता है.

Continues below advertisement

वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी के सभी जीवों पर पड़ता है. खासकर मन, भावनाएं, नींद, मानसिक ऊर्जा, स्वास्थ्य, गर्भस्थ शिशु, राशियों का भावफल इन सभी पर ग्रहण सूक्ष्म असर डालता है. होली 2026 पर लगने वाला चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के जीवन में ग्रहण लगाने वाला साबित होगा.

चंद्र ग्रहण 2026 राशियों पर असर

Continues below advertisement

  • कन्या राशि – होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण से कन्या राशि के जातकों को परेशानियों और कार्यों में रुकावट तथा धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. इस समय पुराने कार्यों को पूरा करना और दिनचर्या को संतुलित रखना लाभकारी रहेगा. सेहत की लापरवाही भारी पड़ सकती है. रिश्तों में टकराव की स्थिति बनेगी. मन अशांत होगा, इसलिए किसी भी बेवजह के झगड़ों में न फंसें.
  • मकर राशि - मकर राशि के जातकों को दुर्घटना और विरोधियों का भय रहेगा. खर्चों में अधिकता आपको परेशान करेगी. नौकरी या कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावनाएं हैं, बचत करके चलें.
  • मीन राशि - मीन राशि के जातकों को शारीरिक रोग, गुप्त चिंताएं और बनते हुए कार्यों में अड़चनें परेशान कर सकती हैं.

भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण, न करें ये काम

  • भोजन करना
  • नए कार्य की शुरुआत
  • भगवान की मूर्ति स्पर्श करना
  • बाहर घूमना
  • बाल कटवाना या दाढ़ी बनाना
  • झगड़ा, गुस्सा या नकारात्मक बातें, इनसे मन और ऊर्जा असंतुलित हो सकते हैं.

Sakat Chauth 2026 Daan: सकट चौथ व्रत में तिल-गुड़ दान क्यों करते हैं, 90% लोग नहीं जानते होंगे इसका लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.