नवरात्रों के साथ ही शुरु हो चुका है त्यौहारों का सीज़न. अब एक के बाद एक त्यौहार लाइन में है. दशहरे के बाद अब करवा चौथ व अहोई अष्टमी का त्यौहार आएगा और उसके बाद शुरु हो जाएगी दीपोत्सव की रौनक. यानि दीपों का त्यौहार जो पांच दिनों तक चलता है. लेकिन हर बार इन त्यौहारों की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति आखिर तक बनी रहती है. इस बार भी दशहरे को लेकर लोग कन्फ्यूज़ थे तो वहीं दीवाली, धनतेरस व भैया दूज को लेकर वहीं स्थिति ना बनें इसके लिए हम पहले ही आपको बता रहे हैं कि कौन सा त्यौहार किस दिन है.
दशहरा और दुर्गा पूजा बीत चुके हैं और अब बारी है करवा चौथ की.
करवा चौथ
अहोई अष्टमी ये व्रत संतान के दीर्घायु की कामना के लिए किया जाता है. अहोई मात के निमित्त इस दिन व्रत का विधान होता है. महिलाएं अपने बच्चों की सलामती के लिए इस दिन व्रत करती हैं. और अहोई माता से बच्चों की सफलता , उनके स्वास्थ्य की कामना करती हैं. ये व्रत इस बार 8 नवंबर को होगा.
धनतेरस इस बार धनतेरस का पर्व 13 नवंबर को है. कार्तिक मास की त्रयोदशी पर भगवान धनवंतरि की पूजा खासतौर से की जाती है. साथ ही इस दिन नए बर्तन व सोने चांदी की कोई चीज़ खरीदने की परंपरा होती है.
दीवाली
गोवर्धन पूजा दीवाली से अगले ही दिन 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी. इस दिन गाय के गोबर की पूजा का विधान है. इस दिन को इंद्र देव पर भगवान कृष्ण की विजय के रूप में मनाया जाता है. और अन्नकूट बनाकर उसकी पूजा की जाती है.
भैया दूज