Feng Shui Tips:  हर किसी के जीवन में आए दिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी किस्मत का ताला नहीं खुलता, आय के साधन बंद हो जाते हैं. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है. आप फेंगशुई के इन उपायों (Feng Shui Remedy) को अपनाकर अपनी किस्मत को चमका सकते हैं. फेंगशुई एक चाइनीज वास्तुशास्त्र (Chineses Vastu Shastra ) है, जो घर में सुख-समृद्धि लाने के कई उपाय बताता है. कहते हैं जो लोग इन उपायों को अपना लेते हैं उनके जीवन में पैसों की कमी कभी नहीं होती. कहते हैं फेंगशुई में ऐसे बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें सही दिशा और सही स्थान पर रखने से आपके घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इतना ही नहीं, इन चीजों से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है. साथ ही, धन की बारिश भी होती है. तो चलिए जानते हैं फेंगशुई की इन्हीं चीजों के बारे में...


- कहते हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर में मौजूद ग्रीनरी सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाती है. इनडोर प्लांट्स घर में खुशियां लाते हैं और घर के हर कोने को आकर्षक बना देते हैं. फेंगशुई के हिसाब से कहते हैं कि पौधा जितना बड़ा होता जाता है आप भी जीवन में उसी हिसाब से तरक्की करते जाते हैं. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार घर में बोनसाई का पौधा लगाना उत्तम रहता है. 


- चीनी वास्तु के अनुसार अगर परिवार के सदस्यों को बार-बार परेशानी या निराशा का सामना करना पड़ रहा है, तो ड्राइंगरूम में 9 छड़ों वाली चाइम्स लगाने से लाभ होगा.


- चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार फुक लुक साऊ की प्रतिमाएं घर में रखने से लाभ होता है. कहते हैं कि ये तीन प्रतिमाएं तीन देवताओं की मानी जाती हैं. मान्यता है कि ये तीनों भाग्य, स्वास्थ्य और धन के देवता है. इन्हें घर में रखने से ये तीनों चीजें भरपूर मात्रा में मिलती रहती हैं.  


- फेंगशुई में स्टोन ट्री का भी बहुत अधिक महत्व है. बता दें कि यह पौधा तरह-तरह के रत्नों और स्फटिकों का बना होता है. इतना ही नहीं, ये रंग-बिरंगे रत्नों से भी बना होता है. कहते हैं कि इस पौधे को यदि घर की नॉर्थ वेस्ट दिशा में रखा जाए, तो घर में सौभाग्य में वृद्धि होती है. 


- फेंगशुई के अनुसार, ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इनके पैर के पंजों में सबसे ज्यादा मोती होते हैं और कहते हैं कि इनके पैर के पंजों में ही सबसे अधिक एनर्जी होती है. कहते हैं कि इसे किसी भी दिशा में रखा जा सकता है, लेकिनअगर इसे पूर्व दिशा में रखा जाए तो ये सबसे ज्यादा लाभदायक होता है.


Butterfly Feng Shui: बेडरूम में लगाएं फेंगशुई बटरफ्लाई, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली, नहीं होगी पति-पत्नी में लड़ाई


Feng Shui Tips: घर या ऑफिस में रखें फेंगशुई की ये मूर्ति, सही दिशा में रखने से होती है हर इच्छा पूरी