Kamda Ekadashi: शनिवार को एकादशी का व्रत है. इस दिन की एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन का व्रत बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. इस व्रत के बारे में शास्त्रों और पौराणिक कथाओं में भी वर्णन मिलता है.
कामदा एकादशी के व्रत में अनुशासन का बहुत महत्व है. इस व्रत में कुछ बातों को विशेष ध्यान की जरुरत होती है. इस व्रत में कुछ चीजों को निषेध माना गया है. इसलिए व्रत के दौरान इन चीजों का सेवन और इस्तेमान नहीं किया जाना चाहिए. जैसे इस दिन अन्न का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. काम,क्रोध और वासना पर नियंत्रण करना इस व्रत में जरुरी माना गया है.
कामदा एकादशी व्रत रखने से पूरी होती है मनोकामनाएं, ये है विधि और पूजन का शुभ मुहूर्त
प्रकृति की भी पूजा होती है
कामदा एकादशी का व्रत तुलसी का भगवान विष्णु को चढ़ाया जाता है. इस दिन प्रकृति की भी पूजा की जाती है. इस दिन पेड-पौधों की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए. जीव जंतुओं को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इस दिन बाल,दाढ़ी और नाखून भी नहीं काटने चाहिए. इस भगवान को पान का पत्ता चढ़ाया जाता है, भगवान विष्णु को ये बहुत प्रिय है.
इन बातों का रखें ध्यान
एकादशी के दिन हिंसा से दूर रहना चाहिए. इस दिन किसी का भी अपमान करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इस दिन वाणी में मधुरता और व्यवहार में विन्रमता होनी चाहिए. इस दिन चावलों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन घर में बनना चाहिए.
शनि पूजा: शनिवार को शनिदेव को इन मंत्रों से करें प्रसन्न, दूर होगी अशुभता