Eid ul Fitr 2025: दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. रमजान महीने के खत्म होते ही शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद मनाने की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी.

Continues below advertisement

ईद रमजान और रोजे के खत्म होने, इस्लाम धर्म में लोगों के बीच एकता और आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है. इस दिन लोग महीने भर रोजे रखने के बाद पूरे दिन खाने-पीने की शुरुआत करते हैं, मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है, बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं और लोग एक दूसरे घर मिलने के लिए जाते हैं.

लेकिन ईद का त्योहार चांद के दीदार के बिना अधूरा है. रमजान महीने के अंतिम दिन चांद नजर आने के अगले दिन ईद मनाई जाती है. कई बार भारत में सऊदी अरब के चांद के आधार पर भी ईद मनाते हैं. बता दें कि अरब देशों में भारत से एक दिन पहले ही ईद मनाई जाती है. जिस दिन चांद नजर आता है, उस दिन लोग चांद रात की मुबारकबाद देते हैं. आइए जानते हैं सऊदी में चांद नजर आने की गुंजाईश कब है. Moon Timing Today LIVE Updates

Continues below advertisement

सऊदी में चांद नजर आने की गुंजाइश कब? EID  2025 Moon Sighting Time In Saudi Arabia

कल यानी 29 मार्च 2025 की शाम सऊदी अरब में चांद नजर आ गया है और आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. वहीं भारत में 30 मार्च को चांद देखा जाएगा और कल यानी 31 मार्च 2025 को ईद मनाई जाएगी और रमजान का रोजा भी पूरा हो जाएगा. चांद का दीदार होते ही सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि, रविवार को ही ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

सऊदी में भारत से एक दिन पहले क्यों होती है ईद

बता दें कि सऊदी अरब में सिर्फ ईद ही एक दिन पहले नहीं होती, बल्कि रमजान की शुरुआत भी सऊदी में एक दिन पहले हो जाती है. भारत में इस साल रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी, जबकि सऊदी में 1 मार्च को ही पहला रोजा रखा गया था.

ये भी पढ़ें: Eid 2025 Kab Hai: भारत में कब दिखेगा चांद और कब मनेगी ईद, यहां जानेंDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.