Nirjala Ekadashi 2023: 31 मई, 2023 बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन अपनी राशि किए गए उपाय आपको सफलता दिलाते हैं. आइये जानते हैं कौन-सी राशि के लिए कौन-सा उपाय, जानें निर्जला एकादशी के राशि अनुसार उपाय.
मेष राशि (Aries)निर्जला एकादशी पर- शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी, कूलर, एसी, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
वृषभ राशि (Tauras)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए . राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
मिथुन राशि (Gemini)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए . राहगीर को पानी की मटकी, पंखी, कूलर जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
कर्क राशि (Cancer)निर्जला एकादशी पर- हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए . राहगीर को कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
सिंह राशि (Leo)निर्जला एकादशी पर- भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए . राहगीर के लिए ठण्डे पानी की मशीन लगाएं व पंखी, कूलर, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
कन्या राशि (Virgo)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसीदल अर्पित करना चाहिए . राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, आम, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
तुला राशि (Libra)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री हरी जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिटटी का लेप करना चाहिए . राहगीर को मटकी, पंखी, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)निर्जला एकादशी पर- श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए . राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, ठण्डाई, पंखी, या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
धनु राशि (Sagittarius)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री नंदगोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए . राहगीर को ठण्डा पानी पिलाएं, कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
मकर राशि (Capricorn)निर्जला एकादशी पर- श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग व् इलाइची रखकर अर्पित करना चाहिए . राहगीर को मटकी, पंखी, वाटर कुलर या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
कुंभ राशि (Aquarius)निर्जला एकादशी पर- भगवान नारायण जी नारियल व् मिश्री अर्पित करना चाहिए . राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
मीन राशि (Pisces)निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए . राहगीर को पानी, ठण्डाई व शरबत पिलाएं, मटकी, कूलर, पंखा या आसन व चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
ये भी पढ़ें: Success Mantra: अंबानी जैसा धनवान बनाती हैं ये काम की बातें, आप भी जान लें सफलता के ये 5 मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.