Diwali 2021 Vastu Tips: दिवाली पर्व की शुरुआत कार्तिक त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस से हो जाती है. इस दिन लोग खरीदारी करते हैं, तो अगले दिन नरक चतुर्दशी को घर की साफ-सफाई. मगर दिवाली पर घर में वास्तु के कुछ उपाय आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं.


1- दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में करें और पूजा करते समय पीले या लाल कपड़े पहनें, इससे मां प्रसन्न होती हैं.
2- दीपावली के दिन घर के ईशान कोण में चांदी, तांबा या स्टील बर्तन में पानी रख दें, यह पानी यम द्वितिया को तुलसीजी पर चढ़ाने से धन प्राप्ति होती है.
3- दीपावली के दिन पूजा के समय तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में करके खोल दें और दरवाजे पर घी-सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. धन-धान्य बढ़ेगा.
4- दीपावली के दिन सोने-चांदी के गहने, सिक्कों को हल्दी-केसर का तिलक लगा कर लाल कपड़े में बांधकर रखें. घर में सौभाग्य बना रहेगा.
5- दिवाली के दिन घर में मिट्टी के दीये जलाएं. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. दीपावली पर दीये लगाते संख्या 11, 21, 31 होनी चाहिए, इन्हें शुभ माना जाता है.
6- दीपावली पर घर में सुख-सौभाग्य के लिए मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनानी चाहिए. स्वास्तिक, ऊं, लक्ष्मी चरण, गणेश जी, कमल, मोर आदि आकृति बनानी चाहिए.
7. आम या पीपल के नए पत्तों की माला की वंदनवार द्वार पर बांधें. देवगण इन पत्तों की भीनी-भीनी सुगंध से घर में प्रवेश करते हैं. वंदनवार सजाने के बाद दरवाजे के आसपास शुभ लाभ लिखें, स्वास्तिक चिन्ह बनाएं.
9 वास्तु अनुसार दहलीज़ टूटी-फूटी या खंडित नहीं होना चाहिए. बेतरतीब दहलीज भी वास्तुदोष बढ़ाती है, यह बेहद मजबूत-सुंदर हो. जहां दहलीज नहीं होती,वहां वास्तुदोष माना जाता है. 
10. दीए मिट्टी के ही होने चाहिए. धनतेरस से भाईदूज तक अलग-अलग तरीकों से दीपक जलाने पर घर का वास्तु दोष मिटता है. सभी संकट समाप्त हो जाते हैं. 
11. घर में त्योहार के दौरान नमक या सेंधा नमक का पोछा लगाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, चुटकी भर हल्दी डालना और लाभप्रद होगा. घर में गुग्गल या चंदन से वातावरण भी सुंगंधित बनाएं.
12. घर में सुबह और शाम को कपूर जरूर जलाएं. यह हर तरह के वास्तु दोष को समाप्त कर देता है और इसके कई लाभ हैं.


इन्हें पढ़ें : 


Mahima Shani Dev Ki: जानिए शनिदेव का मां संध्या ने क्यों काटा पैर? किसने दी नई जिंदगी


Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें