Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को देर रात 01.05 से रात्रि 02.22 तक रहेगा. भारत में भी ये दिखाई देगा. हिंदू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण को अशुभ काल माना जाता है. मान्यता है इकि इसमें घर, खाने की चीजें और शरीर अशुद्ध हो जाता है, इसलिए ग्रहण खत्म होने का बाद शुद्धि के लिए कुछ विशेष कार्य जरुर करना चाहिए. इससे चंद्रमा के दोष दूर होते हैं  और ग्रहण का अशुभ असर नहीं पड़ता. चंद्र ग्रहण


ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम


घर में छिड़कें गंगाजल - चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव को खत्म करने के लिए ग्रहण के तुरंत बाद पूरे घर में नमक का पौछा लगाएं और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें. तुलसी के पेड़ से लेकर मंदिर तक अपने पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें.


इस तरह करें स्नान  - ग्रहण के दौरान शरीर भी अशुद्ध हो जाता है, इसलिए शास्त्रों में ग्रहण के बाद स्नान करने को कहा गया है. किसी पविन नदी में स्नान करें या फिर घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. ग्रहण के दौरान पहनें कपड़ों को भी धो लें.


इन चीजों को का जरुर करें दान - अब मंदिर और घर में पूजा स्थल पर भी गंगाजल छिड़कें. भगवान की मूर्तियों को शुद्ध जल से स्नान कराएं. भगवान की पूजा के बाद ब्राह्मण को दान-दक्षिणा दें. चंद्र ग्रहण के बाद चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान जरुर करें, जैसे चावस, घी, आटा, सफेद वस्त्र का दान करें.


छाया दान - ग्रहण खत्म होने के बाद कांसे की कटोरी में घी भरकर तांबे का सिक्खा डालें और फिर उसमें अपना मुंह देखकर इसे दान कर दें. मान्यता है इससे ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं.


गाय को रोटी - चंद्र ग्रहण खत्म के बाद गाय को ताजी रोटी बनाकर जरुर खिलाएं. गाय को रोटी खिलाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. मान्यता अनुसार गाय को भोजन कराने से सभी तरह के दोषों का शमन होता है.


Diwali 2023 Date: दिवाली कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, दीपावली फेस्टिवल का 5 दिन का कैलेंडर



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.