Chanakya Niti: जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं चाणक्य की नीतियां. मनुष्य जीवन को सार्थक और सफल बनाने के लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि इस बदलते दौर में मनुष्य को कामयाब होने के लिए खुद में भी बदलाव की जरूरत है नहीं तो सफलता की रेस में पीछे रह जाएंगे. तरक्की पाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि कुछ खास चीजों का भी खयाल रखना जरूरी है.


चाणक्य ने बताया है कि लक्ष्य तय करने के बाद मनुष्य को इस एक गलती करने की भूल नहीं करनी चाहिए वरना हाथ आई सफलता दूर चली जाती है. आइए जानते हैं क्या है वो गलती.


मनसा चिन्तितं कार्यं वचसा न प्रकाशयेत् ।


मंत्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य्यं चापि नियोजयेत् ।।



  • चाणक्य नीति ने इस श्लोक में बताया है कि अगर किसी लक्ष्य को एक बार तय कर लिया तो उसकी रणनीति खुद ही तैयार करें, क्योंकि इसका खांका अगर आप खुद बनाएंगे तो इसके सफल होने की संभवानाएं अधिक होंगी. मंजिल को हासिल करने में जो नफे-नुकसान की समझ होगी. कार्य को पूरा करने का प्लान अपने तक रखें किसी के सामने प्रकट न करें बल्कि मनन पूर्वक उसकी सुरक्षा करते हुए उसे अंजाम तक पहुंचाएं.

  • चाणक्य की ये बात उन लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है जो जीवन में आसमान छूना चाहते हैं यानी कि बड़ी सफलता उन्हें टारगेट पूरा करने के लिए हर बिंदू पर गौर करना चाहिए, क्योंकि एक चूक से सारी मेहनत पर जाया चली जाएगी. जब व्यक्ति सफलता के नजदीक हो और कोई चूक हो जाए तो परिश्रम व्यर्थ चला जाता है. किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करना है चाणक्य नीति की इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

  • इस बात की गांठ बांध लें कि जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए अपनी योजनाएं और रणनीति दूसरों से साझा न करें. इसे गुप्त रखने में ही भलाई है. अगर योजनाएं दूसरों से शेयर हो गई तो दुश्मन इसका फायदा उठा सकता है जो लक्ष्य प्राप्ति में बाधा पैदा करेगा.


जीवन में इस काम के लिए जरुर करें धन का इस्तेमाल, सफलता चूंमेगी कदम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.