Safalta Ki Kunji : चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि माता पिता से बढ़कर कोई नहीं है. माता पिता की सेवा करना हर संतान का प्रथम फर्ज है. जो लोग अपने माता पिता का आदर और सम्मान करते हैं, उनकी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. 

गीता में भगवान श्रीकृष्ण सेवा के महत्व के बारे में बताते हुए कहते हैं सेवा का भाव व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है, जिसके हृदय में सेवा भाव और सेवा करने की ललक है, उसे सुख, शांति और वैभव प्राप्त होता है. विद्वान भी मानते हैं सेवा की भावना मनुष्य के उत्तम गुणों में से एक है.  माता पिता की सेवा से पुण्य प्राप्त होता है. शास्त्रों में माता पिता की सेवा को विशेष महत्व दिया गया है. माता पिता की सेवा करने से ही भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता का दर्जा प्राप्त है. इसकी कथा आइए जानते हैं

भगवान गणेश जी को बुद्धि का दाता माना गया है. गणेश जी की चार भुजाएं हैं. उनका एक नाम लंबोदर भी है. गणेश जी के कान बड़े हैं. जो उन्हें सर्तक रहने और ग्रहण शक्ति तीक्ष्ण होने का संकेत देते हैं. उनके छोटे नेत्र तीक्ष्ण दृष्टि के सूचक हैं. हाथी के समान उनकी नाक महाबुद्धित्व का प्रतीक मानी जाती है. 

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार देवताओं के सामने प्रश्न आया कि सबसे पहले किसकी पूजा की जाएगी? तब भगवान शिव ने कहा जो सबसे पहले संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा लगा लेगा, वही इस सम्मान को प्राप्त करेगा. भगवान शिव का आदेश मिलते ही सभी देवता अपने अपने वाहनों पर सवार होकर पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े. लेकिन जब बात गणेश जी की आई तो देवताओं के मन में शंका उत्पन्न हुई कि गणेश जी कैसे परिक्रमा करेंगे. वे तो स्थूल शरीर के हैं और उनका वाहन भी मूषक है. लेकिन गणेश जी ने अपनी बुद्धि से अपने पिता भगवान शिव और माता पार्वती की तीन परिक्रमा पूरी की और हाथ जोड़ कर खड़े हो गए. भगवान शिव ने प्रसन्न होकर गणेश जी से कहा कि तुमसे बड़ा बुद्धिमान इस संसार में और कोई नहीं है. गणेश जी ने माता और पिता की तीन परिक्रमा की, जिसे तीनों लोकों की परिक्रमा के बराबर माना गया. 

यह भी पढ़ें:Ketu Transit 2021: शनि के नक्षत्र अनुराधा में केतु का गोचर, इन राशियों की बढ़ा सकती है परेशानी, जानें राशिफल