Safalta Ki Kunji: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि धन की प्राप्ति जीवन में होने से व्यक्ति को कई प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. धन आने पर व्यक्ति की सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है. धन से परिपूर्ण व्यक्ति को सम्मान प्राप्त होता है. परिश्रम से प्राप्त किया गया धन व्यक्ति की प्रतिभा को निखारता है. जीवन में मिलने वाली सफलता में धन की देवी लक्ष्मी का बहुत बड़ा योगदान होता है. 


धन की देवी परिश्रम, नियम और अनुशासन से प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही जो व्यक्ति स्वच्छता के नियमों का पालन करता है उसे भी लक्ष्मी जी का आशीष प्राप्त होता है. गीता में भी परिश्रम और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति वही कर पाता है जो अपने आत्मविश्वास को कायम रखते हुए नियम, अनुशासन और परिश्रम का कठोरता से पालन करता है.


लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जीवन के आनंद में वृद्धि करता है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहता है. लेकिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद उसी को प्राप्त होता है, जिसमें ये गुण पाए जाते हैं-


समय पर कार्य को पूर्ण करना
विद्वानों का मत है कि जो व्यक्ति अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करता है. कार्यों को पूरे मन से करता है और उनकी गुणवत्ता का भी गंभीरता से ध्यान रखता है, ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है.


गलत ढंग से धन प्राप्त न करें
जीवन में धन की जरूरत सभी को है, लेकिन जो लोग धन की प्राप्ति के लिए गलत मार्ग को अपनाते हैं, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोगों का साथ लक्ष्मी जी बहुत जल्द छोड़ देती हैं. धन परिश्रम से ही प्राप्त करना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 18 मई: कर्क, कन्या और मकर राशि वाले धन के व्यय पर रखें नियंत्रण, सभी राशियों का जानें राशिफल