Champa Shashti 2023: मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के चंपा षष्ठी के नाम से जाना जाता है. चंपा षष्ठी व्रत भगवान शिव एवं माता पार्वती के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय और देव खंडोबा बाबा को समर्पित है.

खंडोबा बाबा भगवान को मार्तण्ड भैरव और मल्हारी जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है, जो भगवान शिव का ही दूसरा रूप है. आइए जानते हैं साल 2023 में चंपा षष्ठी की डेट, मुहूर्त और इस का क्या है महत्व.

चंपा षष्ठी 2023 डेट (Champa Shashti 2023 Date)

18 दिसंबर 2023, सोमवार को चंपा षष्ठी का पर्व मनाया जाएगा. चंपा षष्ठी महाराष्ट्र में एक महत्वपूर्ण पर्व है. अगर चम्पा षष्ठी रविवार या मंगलवार के दिन शतभिषा नक्षत्र तथा वैधृति योग के साथ सयुंक्त होती है, तो इस संयोग को अत्यधिक शुभ माना जाता है.

चंपा षष्ठी 2023 मुहूर्त (Champa Shashti 2023 Muhurat)

पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 17 दिसंबर 2023 को शाम 05 बजकर 33 मिनट पर इसकी शुरुआत होगी. 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 13 मिनट पर इसका समापन होगा.

  • अमतृ (सर्वोत्तम) -  सुबह 07.07 - सुबह 08.25
  • शुभ (उत्तम) - सुबह 09.42 - सुबह 11.00

चंपा षष्ठी महत्व (Champa Shashti Significance)

पौराणिक कथा के अनुसार मल्ल और मणि नाम के दो राक्षस भाई हुआ करते थे। दोनों राक्षसों ने संतों, देवताओं एवं जन-मानस के जीवन उत्पात मचा रखा था. इनके अत्याचार को खत्म करने के लिए सभी देवता शिव जी के पास पहुंचे. भोलेनाथ ने असुरों का अंत करने के लिए खुद को विशाल योद्धा के रूप में खंडोबा अवतार लिया. उस दिन मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि थी. खंडोबा भगवान ने असुरों का अंत कर देवों और जन मानस की रक्षा की तभी से इस दिन शिव के स्वरूप खंडोबा बाबा की पूजा की जाती है. भगवान शिव का यह खंडोबा रूप किसानों, चरवाहों और शिकारियों का स्वामी माना जाता है. इस दिन कार्तिकेय और खंडोबा बाबा की पूजा करने से सारे दुख, दोष दूर हो जाते हैं.

Dhanu Sankranti 2023: धनु संक्रांति कब ? जल्द निपटा लें मांगलिक कार्य, नहीं तो 1 माह तक करना होगा इंतजार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.