Chaitra Amavasya 2023: चैत्र अमावस्या 21 मार्च 2023 मंगलवार को है. इस माह की अमावस्या तिथि 21 मार्च को प्रात 01:47 से इसी दिन रात 10:53 तक रहेगी. अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ देव है. मान्यता है कि अमावस्या के दिन स्नान और दान करने से पूर्वजों को शांति मिलती है और वह अपने परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते है. चैत्र अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या (Bhutadi Amavasya 2023) भी कहते हैं. इस दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव तेज होता है. इस साल चैत्र अमावस्या बेहद खास मानी जा रही है. आइए जानते हैं चैत्र अमावस्या के शुभ योग और उपाय.
चैत्र अमावस्या 2023 शुभ योग (Chaitra Amavasya 2023 Shubh Yoga)
चैत्र अमावस्या के दिन शुभ और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. शुभ योग में दान और पितरों के निमित्त कार्य कार्य बिना बाधा के पूरे हो जाते हैं. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग अपने नाम स्वरूप हर काम को सफल बनाता है. साथ ही इस दिन मंगलवार होने से ये भौमवती अमावस्या भी कहलाएगी. ये साल की पहली भौमवती अमावस्या होगी. हिंदू धर्म में वैसे तो सभी अमावस्या का महत्व है लेकिन सोमवती अमावस्या, भौमवती अमावस्या और शनिश्चरी अमावस्या अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है.
- शुभ योग - 20 मार्च 2023, शाम 04 बजकर 21 - 21 मार्च 2023, प्रात: 12 बजकर 42
- सर्वार्थ सिद्धि योग - 21 मार्च 2023, शाम 05 बजकर 26 - 22 मार्च 2023, सुबह 06 बजकर 23
- भौमवती अमावस्या - इस अमावस्या पर भूत-प्रेत और अतृप्त आत्माएं काफी सक्रिय हो जाती है ऐसे में भौमवती अमावस्या संयोग नकारात्मक शक्तियों के अशुभ प्रभाव को कम करने में शुभफलदायी होगा. भौमवती अमावस्या के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. बजरंगबली की आराधना से बुरी शक्तियों का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है.
चैत्र अमावस्या के दिन क्या दान करें (Chaitra Amavasya Daan)
- वस्त्र दान - कहते हैं कि चैत्र अमावस्या पर ब्राह्मण को धोती और गमछा दान करने पर पितर बेहद प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने पर साधक की नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
- चैत्र माह की भौमवती अमावस्या पर दोपहर के समय मंगलदेव के 21 नामों का जाप करें. मंगल दोष के कारण जीवन में विवाह या वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही है तो इस दिन लाल मीठी चीजों का दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.