Cancer Weekly Horoscope 16 to 22 February 2025: कर्क राशि चक्र की चौथी राशि है. इसके स्वामी बुध ग्रह है. जानते हैं कर्क राशि (Kark Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kark Saptahik Rashifal 2025) -
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है. इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयास और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. बीते कुछ समय से आप जिस विषय को लेकर चिंतित थे, उसका इस सप्ताह आसानी से समाधान निकल जाएगा. चीजों के पटरी पर आते ही आपके मन से निराशा के बादल छटेंगे.
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र कोई बड़ा पद, पुरस्कार या सम्मान मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से स्थानांतरण के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है.
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन बना रहेगा. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. कारोबार में वृद्धि और धन लाभ के योग बनेंगे. इस सप्ताह आप किसी नये कारोबार में भी हाथ आजमा सकते हैं. कुल मिलाकर आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे.
रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और एकता बनी रहेगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें.
Holashtak 2025 Date: होलाष्टक 2025 में कब? होली किस दिन रखी जाएगी, शुभ मुहूर्त व डेट नोट कर लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.