Cancer Weekly Horoscope 2024: कर्क राशि के लिए बहुत कष्टकारी रहेगा वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Cancer Weekly Horoscope 2024 (6 to 12 October): कर्क राशि के लिए अक्टूबर का नया सप्ताह कैसा रहेगा. आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं 6-12 अक्टूबर 2024 तक कर्क का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Cancer Weekly Horoscope 6 to 12 October 2024: कर्क राशि चक्र की चौथी राशि है और इसके स्वामी ग्रह चंद्र ग्रह हैं. आइये जानते हैं कर्क राशि (Kark Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 6 से 12 अक्टूबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kark Saptahik Rashifal 2024)-
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)-
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी, क्योंकि आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी भी. ऐसे में किसी भी कठिन परिस्थिति में क्रोध करने एवं प्रतिक्रिया देने से बचें.
सप्ताह की शुरुआत का समय आपकी सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से थोड़ा कठिन साबित हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इस दौरान एक ओर जहां आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं तो वहीं किसी प्रिय व्यक्ति के साथ पैदा हुआ गलतफहमी के कारण हुई तकरार आपकी चिंता का कारण बनेगी.
इस समय आपके सिर पर वो भी दोष मढ़े जा सकते हैं, जो आपने किए भी न होंगे. नौकरीपेशा लोगों को इस पूरे सप्ताह अपने कार्य को बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता बनी रहेगी. इस पूरे सप्ताह आर्थिक चुनौतियां बनी रहेंगी. सप्ताह के मध्य में कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है.
सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी अनचाहे व्यक्ति के पास भी मदद मांगने के लिए जाना पड़ सकता है, जिसके चलते आपको असहज स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. कर्क राशि के जातक इस सप्ताह प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें तथा उसका बेवजह प्रदर्शन न करें अन्यथा बेवजह की दिक्कतें और अपमान झेलना पड़ सकता है.
कर्क राशि के लिए उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope 2024: मेष राशि के लिए बहुत बढ़िया रहेगा वीक, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.