Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2024: चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024) के नाम से जाना जाता है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस व्रत को करने से भक्तों की सभी परेशानियां और दुख दूर होते हैं.


भगवान गणेश बुद्धि, बल और विवेक के देवता हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति करियर में तरक्की पाता है, क्योंकि बप्पा (Bappa) अपने भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं. अभी चैत्र महीना (Chaitra 2024) चल रहा है ऐसे में चैत्र माह की भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2024 में कब है, जानें डेट, मुहूर्त.


भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2024 डेट (Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2024 date)


भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 28 मार्च 2024 गुरुवार को है. इस दिन सूर्योदय से व्रत की शुरुआत होती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रमा का पूजन होता है इसके बाद ही व्रत पारण किया जाता है. ये व्रत सुख-सौभाग्य में वृद्धि करता है.


भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2024 Moon Time)


पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 28 मार्च 2024 को शाम 06.56 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 29 मार्च 2024 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा.



  • पूजन मुहूर्त (सुबह)- सुबह 10.54 - दोपहर 12.26

  • पूजन मुहूर्त (शाम) - शाम 05.04 - शाम 06.37

  • चंद्रोदय समय - रात 09.28


भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Bhalchandra Sankashti Chaturthi Puja vidhi)


भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. गणेश भगवान की पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें.


उन्हें तिल, गुड़, लड्डू, दुर्वा, चंदन और मोदक अर्पित करें. आज ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप, गणेश स्तुति, गणेश चालीसा और संकट चौथ व्रत कथा पढ़नी चाहिए. पूजा खत्म होने के बाद गणेश जी की आरती करें. रात में चंद्रमा को अर्घ्य दें और फिर व्रत खोलें.


Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ 2024 में कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, चांद निकलने का समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.