August Panchak 2023: 2 अगस्त 2023 बुधवार से पंचक लग रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में पंचक की अवधि यानी 5 दिन अशुभ माने जाते हैं. मान्यता है कि पंचक में कोई शुभ कार्य, नई चीजों की खरीदारी, निवेश आदि नहीं करना चाहिए, वरना इसका अशुभ परिणाम मिलता है.


पंचक कई प्रकार के होते हैं अग्नि, चोर, मृत्यु, राज और रोग पंचक. हर पंचक का अपना महत्व है, लेकिन बुधवार और गुरुवार के दिन से शुरू होने वाले पंचक को अशुभ नहीं माना जाता. आइए जानते हैं अगस्त में पंचक कब से कब तक हैं, इस दौरान क्या सावनधानी बरतें.



अगस्त में पंचक 2023 डेट (August Panchak 2023 Date)


पंचक हर माह लगते हैं. 2 अगस्त 2023 को रात 11 बजकर 26 मिनट से पंचक शुरू होंगे. इसकी समाप्ति 7 अगस्त 2023 को प्रात: 01 बजकर 43 मिनट पर होगी. पंचक के 5 दिन बहुत सावधानी रखनी चाहिए.


अगस्त पंचक 2023 व्रत-त्योहार


2 अगस्त से शुरु हो रहे पंचक में दो खास व्रत पड़ेंगे. पहला 4 अगस्त 2023 को अधिकमास की विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. दूसरा 7 अगस्त 2023 को सावन का पांचवा सोमवार व्रत है. हालांकि गणपति और शिव पूजा में पंचक का असर नहीं होता.


पंचक नक्षत्र और इनके प्रभाव (Panchak Nakshtra Effect)



  • पंचक पांच नक्षत्रों का मेल है, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती, पूर्वा भाद्रपद और धनिष्ठा नक्षत्र. जब चंद्रमा इन पांच नक्षत्रों से गुजरता है तो उसे पंचक कहते हैं.

  • शतभिषा नक्षत्र में क्लेश और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ता है.

  • रेवती नक्षत्र में धनहानि के योग बनते हैं.

  • उत्तर भाद्रपद में जुर्माना और कर्ज की समास्या आती है.

  • पूर्वाभाद्रपद में रोग का योग बनता है.

  • धनिष्ठा नक्षत्र में अग्नि का भय रहता है.


पंचक के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें



  • पंचक काल के समय दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए. अगर किसी कारणवश जाना पड़े तो हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं और उनकी पूजा करें.

  • पंचक काल में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो इसके प्रभाव से बचने के लिए शव के पास 5 कुश के पुतले बनाकर शव के साथ विधि विधान से अंतिम संस्कार करें. इससे पंचक दोष समाप्त होता है.

  • घर की छत का निर्माण कार्य आवश्यक है तो मजदूरों को काम पर लगाने से पहले उन्हें मीठा खिलाएं. पंचक काल का प्रभाव समाप्त हो जाएगा.


Chanakya Niti: टारगेट पूरा करना है तो याद रखें चाणक्य की ये 3 बातें, मंजिल मिलना तय है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.