Ashwin Amavasya Upaye: अश्विन मास (Ashwin Month) की अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) के नाम से जाना जाता है. पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पड़ने वाली इस अमावस्या का विशेष महत्व है. इस बार ये अमावस्या 6 अक्टूबर (Amavasya 6th October) को पड़ रही है. मान्यता है कि अमावस्या के दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व है. इस दिन किए गए उपाय से पितर प्रसन्न होते हैं. अलग-अलग महीनों में आने वाली अमावस्या का अपना अलग महत्व होता है. ज्योतिषियों का मानना है कि अगर आपकी जिंदगी में कई तरह की परेशानियां हैं और जीवन में अस्थिरता है तो अमावस्या के दिन कुछ उपाय को अपना कर बड़ी राहत पाई जा सकती है. ऐसा नहीं है कि ये उपाय सिर्फ अश्विन अमावस्या पर ही किए जाए. बल्कि इन्हें किसी भी अमावस्या पर कर सकते हैं.


अश्विन अमावस्या उपाय (Ashwin Amavasya Remedy)


1. मान्यता है कि अमावस्या के दिन दान पुण्य करने से पितृ दोष, छाया दोष और मानसिक समस्याएं आदि से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण आदि किया जाता है. 


2. अगर आपके जीवन में भी स्थिरता नहीं है तो अमावस्या के दिन चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवों के लिए भोजन आदि देने से समस्याएं कम होती हैं. 


3. अमावस्या के दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए. साथ ही अमावस्या के दिन चंदन और केसर का तिलक लगाने की सलाह दी जाती है. 


4. अमावस्या के दिन घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करने के लिए घर की साफ-सफाई करें और घर के चारों कोनों गंगाजल का छिड़ाव करना चाहिए. 


5. जीवन में स्थिरता लाने के लिए अमावस्या के दिन खीर बनाकर ब्राह्मण को खिलाएं. साथ ही ब्राह्मण को भोजन कराने से जीवन में स्थिरता आती है. 


6. अमावस्या के दिन सफेद फूलों को पानी में प्रवाहित करने की सलाह दी जाती है. 


7. घर के ईशान कोण में अमावस्या के दिन एक दीया जलाएं. दीया जलाने के लिए बत्ती लाल रंग के धागे से बनाएं और गाय के घी में केसर मिलाकर दीया जलाएं. इससे घर में धन-समृद्धि आती है.


Sarva Pitru Amavasya 2021: भूल-चूक की भरपाई के लिए इस तिथि को करते हैं श्राद्ध, घर में आती है सुख- समृद्धि


Pitra Dosh Amavasya Remedy: सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय, जानें कुंडली में क्यों लगता है ये दोष