April Panchak 2024: पंचक यानी महीने के 5 अशुभ दिन. पंचक में तमाम मांगलिक कार्यों पर पाबंदी लग जाती है, क्योंकि इस दौरान किए शुभ काम सफल नहीं होते, व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


यही वजह है कि पंचक के पांच दिन विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस बार अप्रैल में चोर पंचक लग रहे हैं, इसमें धन हानि की संभावनाएं ज्यादा होती है. आइए जानते हैं चोर पंचक अप्रैल 2024 में कब से शुरू होंगे. किन नियमों का ध्यान रखें.


अप्रैल पंचक 2024 डेट (April Panchak 2024)


चोर पंचक 5 अप्रैल 2024 शुक्रवार को सुबह 07.12 से शुरू हो रहे हैं. इसी दिन पापमोचनी एकादशी व्रत भी है. इसकी समाप्ति 9 अप्रैल 2024 को सुबह 07.32 पर नवरात्रि की घटस्थापना पर होगी. खास बात ये है कि अप्रैल में पंचक के दौरान सूर्य ग्रहण भी होगा


पंचक में न करें ये 4 काम (Panchak rules)


इस दिशा में यात्रा - ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण दिशा को यम दिशा माना जाता है और पंचक के दौरान इस दिशा में यात्रा शुरू करने से दुर्घटना होना का खतरा होता है.


पैसों का लेन-देन - चोर पंचक में पैसों का लेन-देन करने से बचें. नया बिजनेस शुरू न करें. न ही कारोबार को लेकर कोई सौदा करें. कहते हैं इसमें धन हाशि की आशंका होती है. व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ जाता है.


निवेश की भूल न करें - निवेश के लिए पंचक पर जरुर विचार किया जाता है. इन 5 दिनों में किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट न करें. ऐसा करने पर धन खर्च बढ़ सकता है. पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.


इन कामों की मनाही - चोर पंचक में चार पाई, बिस्तर नहीं बनवाएं, नए घर की नींव या छत डालना, नया व्यापार आरंभ करना, विवाह, उपनयन संस्कार करने पर भी रोक लग जाती है.


April Festival List 2024: हिंदू कैलेंडर अप्रैल 2024, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.