भगवान राम की नगर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के निर्माण से पहले कल होने वाले भूमि पूजन में पीएम मोदी भी भाग लेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भी कई धार्मिक स्थल हैं जिनका काफी महत्व है. हम आपको बताते हैं ऐसे ही मंदिरों के बारे में.


1-हनुमानगढ़ी: अयोध्या के इस मंदिर का विशेष महत्व है.  मान्यता है कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने से पहले उनके सबसे प्रिय भक्त हनुमानजी के दर्शन और उनकी आज्ञा लेना जरूरी है. माना जाता है कि हनुमानजी से अनुमति लिए बिना और पूजा किए राम के दर्शन और पूजन का लाभ नहीं मिलता.


2-राजा दशरथ महल: धार्मिक मान्यता है कि राजा दशरथ महल में भगवान राम का बचपन बीता था. इसी भवन में प्रभु राम अपने भाइयों संग खेला करते थे.


3-कनक भवन: इस भवन अनोखी वास्तुकला सभी को मन मोह लेती है. धार्मिक मान्यता है कि जब माता सीता प्रभु राम से विवाह करने के बाद अयोध्या आई थीं तो उन्हें यह भवन उपहार में दिया गया था.


4-सीता रसोई: इस जगह पर माता सीता की रसोई हुआ करती थी. बड़ी संख्या में राम भक्त यहां के दर्शन करते हैं


5-दन्तधावन कुंड: माना जाता है कि दंतधावन कुंड में भगवान श्री राम सुबह-सुबह अपने दांतों की सफाई किया करते थे.


6-सरयू तट: अयोध्या सरयू नदी के तट पर स्थित है. सरयू हजारों के संख्या में राम भक्त स्नान करने के बाद भगवान राम के दर्शन करते हैं.


7-राजा मंदिर: राज मंदिर सरयू नदी के किनारे स्थित है. इस मंदिर की वास्तुकला अद्भुत है. यहां भी लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं.


8-दिगंबर जैन मंदिर: जैन समुदाय के लिए भी अयोध्या का धार्मिक महत्व है.  माना जाता है कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का जन्म भी अयोध्यानगरी में ही हुआ था. यहां पर स्वामी ऋषभदेव की भव्य प्रतिमा मौजूद है.


यह भी पढ़ें:


अयोध्या भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, रखी जा रही है पैनी नजर