Annapurna Jayanti Wishes in Hindi:अन्नपूर्णा जयंती का पर्व हर साल अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल अन्नपूर्णा जयंती गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को प ड़ रही है. इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा-अराधना करने से घर पर धन-धान्य की कमी नहीं होती.

Continues below advertisement

अन्नपूर्णा जयंती के पावन दिन सपरिवार एक साथ श्रद्धा व आस्था के साथ देवी अन्नपूर्णा की अराधना करें. साथ ही अपने प्रियजनों को भी इस पावन दिन की बधाई जरूर दें. अन्नपूर्णा जयंती की बधाई देने के लिए यहां देखिए बेहतरीन धार्मिक संदेश.

अन्नपूर्णा जयंती शुभकामनाएं (Maa Annapurna Wishes Messages Quotes in Hindi)

Continues below advertisement

मां अन्नपूर्णा जयंती पर मैया के चरणों मे कोटी कोटी प्रणाम,प्रार्थना है की हर घर में धन धान्य, वैभव, रिद्धि- सिद्धि बढ़ेंअन्नपूर्णा जयंती की शुभकामना 2025

मां अन्नपूर्णा की कृपा ऐसे ही हम सभी पर अनवरत बरसती रहेमां अन्नपूर्णा जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Annapurna Jayanti 2025

अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभेज्ञानवैराग्यसिद्ध्य भिक्षां देहि च पार्वतिअन्नपूर्णा जयंती 2025 शुभकामना

मां अन्नपूर्णा जयंती पर मैया के चरणों मे कोटी कोटी प्रणाम,यही प्रार्थना है की हर घर में धन धान्य, वैभव, रिद्धि- सिद्धि बढ़े.कोई भूखा ना रहे, सबका मंगल और कल्याण हो.

मां अन्नपूर्णा करें कृपा निराली,भर दें जीवन में खुशियों की थाली.सद्भाव, समृद्धि और सुख बरसे हर दिन,अन्नपूर्णा जयंती हो मंगलमयी.

भक्ति की ज्योति मन में जलती रहे,अन्न की कृपा जीवन में फलती रहे.मां अन्नपूर्णा भर दें हर झोली,

अन्नपूर्णा जयंती की शुभकामनाएं 2025

अन्न की देवी का पावन है दिन,घर-आंगन महके पुण्य के संग.हर घर में रहे अन्न-धन की भरमार,

अन्नपूर्णा जयंती की शुभकामनाएं 2025

मां अन्नपूर्णा की जयंती परहर घर में रहे अन्न की बरकत,हर मन में रहे संतोष का दीप.मां की कृपा से जीवन में कभी कमी न आए

आप सभी को अन्नपूर्णा जयंती की शुभकामना

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.