Akshaya Tritiya 2026 Date: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बहुत ही शुभ और पवित्र होता है. इसे आखा तीज के नाम से भी जाना है जोकि पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. आइये जानते हैं साल 2026 में अक्षय तृतीया कब होगी.

Continues below advertisement

अक्षय तृतीया 2026 डेट (Akshaya Tritiya 2026 Tithi)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार अक्षय तृतीया हर साल वैशाख शुक्ल की तृतीया को ही पड़ती है. लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हर साल तिथि में अंतर होता है. बता दें कि अक्षय तृतीया जब बुधवार और रोहिणी नक्षत्र में पड़ती है तो इसे अधिक शुभ माना जाता है. इस साल यानी 2026 में अक्षय तृतीया रविवर 19 अप्रैल को पड़ेगी.

Continues below advertisement

सोना-चांदी खरीदारी का मुहूर्त (Akshaya Trtiya 2026 Gold-Silver Buy Muhurat)

2026 में अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी के लिए शुभ मुहुर्त रविवार 19 अप्रैल 2026 सुबह 10 बजकर 49 मिनट से अगले दिन (20 अप्रैल 2026) सुबह 5 बजकर 51 मिनट कर रहेगा. ऐसे में पूरे दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहने वाला है.

अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Significance)

अक्षय का अर्थ होता है, जिसका क्षय न हो. यानि जो कभी खत्म या नष्ट न हो. इसलिए ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया खरीदरी गई वस्तु या किए गए कामों में वृद्धि होती है. अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता प्रदान करने वाली शुभ तिथि होती है. इस दिन खरीदारी के साथ ही जप, यज्ञ, पितरों का तर्पण और दान-पुण्य करने का भी महत्व है.

अक्षय तृतीया की तिथि को लेकर कई पौराणिक और धार्मिक कथाएं व मान्यताएं प्रचलित है. इस तिथि को लेकर ऐसी मान्यता है कि, त्रेयायुग का आरंभ अक्षय तृतीया की तिथि से हुआ था, भगवान परशुराम का जन्म भी इसी तिथि को हुआ, मान्यता है कि वर्षों बाद कृष्ण और सुदामा भी अक्षय तृतीया के दिन मिले, महाभारत युद्ध की समाप्ति भी अक्षय तृतीया के दिन मानी जी है.

ये भी पढ़ें: Masik Rashifal 2025: मई महीना मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगाDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive. com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.