Aja Ekadashi 2023 Date: 10 सितंबर 2023 रविवार को भाद्रपद माह की अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस एकादशी व्रत की कथा के श्रवण मात्र से ही अश्वमेध यज्ञ के फल की प्राप्ति हो जाता है. अजा एकादशी के दिन सूर्योदय व्रत की शुरुआत हो जाती है और अगले दिन गोवत्स द्वादशी तिथि पर इसका समापन होता है.


इस साल अजा एकादशी का व्रत बेहद शुभ संयोग लेकर आ रहा है, जिससे इस दिन का महत्व दोगुना हो गया है. अजा एकादशी व्रत के प्रभाव और इन शुभ योग की वजह से व्रती के घर में बरकत, मां लक्ष्मी और समृद्धि का वास होगा.



अजा एकादशी 2023 शुभ योग (Aja Ekadashi 2023 Auspicious Yoga)


साल 2023 में अजा एकादशी पर रवि पुष्य योग (Ravi Pushya Yoga), सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग बन रहा है. एकादशी के दिन रवि पुष्य योग में विष्णु जी की पूजा करने से घर में धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई पूजा, पाठ, मंत्र जाप सिद्ध हो जाते हैं. कार्य में सफलता मिलती है.



  • रवि पुष्य योग - 10 सितंबर 2023, शाम 05.06 - 11 सितंबर 2023, शाम 06.04

  • सर्वार्थ सिद्धि योग - 10 सितंबर 2023, शाम 05.06 - 11 सितंबर 2023, शाम 06.04

  • बुधादित्य योग - पूरे दिन


अजा एकादशी 2023 मुहूर्त (Aja Ekadashi 2023 Muhurat)


भाद्रपद कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 09 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 17


भाद्रपद कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 10 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 28



  • पूजा मुहूर्त - सुबह 07.37 - सुबह 10.44 (10 सितंबर 2023)

  • व्रत पारण - सुबह 06.04 - सुबह 08.33 (11 सितंबर 2023)


अजा एकादशी पर कर लें ये उपाय (Aja Ekadashi Upay)


अजा एकादशी पर खरीदें ये खास चीज - इस साल अजा एकादशी के दिन रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है. इस योग में दक्षिणावर्ती शंख, सोने-चांदी की वस्तु, श्रीयंत्र घर लाने से घर में बरकत का वास होता है. ये वस्तु लंबे समय तक व्यक्ति को धन लाभ देती हैं.


पान का पत्ता - एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें. फिर नारियल का भोग लगाएं. कहते हैं इससे नौकरी और व्यापार में कई गुना तरक्की मिलती है. बिगड़ी किस्मत बन जाती है.


Motivational Quotes: बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकती है आपकी एक आदत, रिश्तों में भी नहीं आती दरार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.