Sawan Adhik maas Pradosh vrat 2023: अभी अधिकमास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. इस साल सावन के अधिकमास का पहला प्रदोष व्रत 30 जुलाई 2023 रविवार को है. ये रवि प्रदोष व्रत होगा. अधिकमास भगवान विष्णु का महीना है. ये हर 3 साल में आता है इसलिए इसमें व्रत-त्योहार का विशेष महत्व है.


इस साल अधिकमास सावन के महीने में होने से प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन पूजा करने से भोलेनाथ संग विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होगी. अधिकमास के पहले प्रदोष व्रत के दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है.



अधिकमास रवि प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Adhik Maas Ravi Pradosh Vrat 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार सावन अधिकमास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 30 जुलाई 2023 को सुबह 10.34 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि की समाप्ति 31 जुलाई 2023 सोमवार को सुबह 07.26 मिनट पर होगी.



  • शिव पूजा समय - शाम 07.14 -  रात 09.19 (30 जुलाई 2023)


अधिकमास रवि प्रदोष व्रत 2023 शुभ योग (Ravi Pradosh Vrat 2023 Shubh yoga)


इस साल अधिकमास के पहले प्रदोष व्रत के दिन इंद्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा करने से व्रती के हर कार्य सफल होंगे. वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी.



  • सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 05.41 - रात 09.32

  • रवि योग - 30 जुलाई 2023, रात 09.32 - 31 जुलाई 2023, सुबह 05.42

  • इंद्र योग - 29 जुलाई 2023, सुबह 09.34 - 30 जुलाई 2023, सुबह 06.34


अधिकमास प्रदोष व्रत के दिन जरुर करें ये 3 काम (Adhik Maas Pradosh vrat upay)



  1. प्रदोष व्रत शिव जी को अति प्रिय है. अधिकमास के रवि प्रदोष व्रत के दिन रवि योग का संयोग भी बन रहा है ऐसे में इस दिन सुबह सूर्य देवता को जल में तिल, गुड़, फूल मिलाकर अर्घ्य दें. मान्यता है इससे व्यक्ति के मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. व्यापार फलता-फूलता है.

  2. रवि प्रदोष व्रत की शाम दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. कहते हैं ये उपाय व्यक्ति के वंश वृद्धि और सुखी दांपत्य जीवन के लिए कारगर साबित होता है.

  3. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए रवि प्रदोष व्रत वाले दिन जौ का आटा भगवान शंकर के चरणों में स्पर्श कराएं और फिर उसकी रोटियां बना लें। इसे गाय के बछड़े या बैल को खिलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होगा. धन लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और अर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.


Shubh Ashubh: घर पर बिल्ली का आना शुभ या अशुभ, इन संकेतों से जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.