Aaj ka Panchang 29 July Live: आज गुरुवार को विष्णु पूजा में करें ये उपाय, सभी दुखों व कष्टों का होगा नाश
Aaj ka Panchang today 29 July 2021 Live updates: पंचांग के अनुसार आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज दोपहर से सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 29 Jul 2021 12:20 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 29 July 2021 Live updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि, दिन गुरुवार, तारीख 29 जुलाई 2021 है. पंचांग...More
Aaj ka Panchang today 29 July 2021 Live updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि, दिन गुरुवार, तारीख 29 जुलाई 2021 है. पंचांग के अनुसार, आज २९ जुलाई को दोपहर से सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है. तथा आज शाम 08:03 बजे तक सुकर्मा योग भी है. सुकर्मा योग में भगवान शिव की पूजा शुभकारी होती है. आज गुरुवार होने के नाते विष्णु भगवान की पूजा जैसे शुभ कार्य भी इस सुकर्मा योग अच्छा माना जाता है.Sawan Mass 2021: सावन मास में वर्जित हैं ये 6 काम और न अर्पित करें ये 8 चीजें, शिव होते हैं नाराजआज शुभ मुहूर्त में गुरुवार के दिन देवगुरु वृहस्पति की पूजा करने से भक्तों के भाग्योदय में देवगुरु मदद भी करते हैं. इनके कष्ट आदि सारी परेशानी समाप्त हो जाती है. देवगुरु बृहस्पति की विधिपूर्वक पूजा करने कुंडली में गुरु की स्थिति अच्छी होती है. जिनके विवाह में यदि कोई बाधा आ रही है तो देवगुरु उसे दूर कर देते हैं. आज पूरे दिन पंचक भी है.Shravan 2021 Tripund: क्या है त्रिपुंड? भगवान शिव को है प्रिय, जानें सावन में लगाने का सही तरीका व इसका लाभआज का पंचांग {Aaj ka Panchang}:माह, पक्ष, तिथि व दिन: आज श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, गुरुवार का दिन है.आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशाआज का राहुकाल: आज 29 जुलाई को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.विशेष: 29 जुलाई को पूरा दिन पंचकसूर्योदय और सूर्यास्त: आज 29 जुलाई के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 41 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 14 मिनट पर होगा.Kamika Ekadashi 2021: सावन मास की पहली एकादशी 4 अगस्त को है, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विष्णु सहस्रनाम के पाठ से सभी कष्ट हो जाते हैं दूर
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की सच्चे दिल से श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके आलावा गुरुवार के दिन बुजुर्ग एवं वरिष्ठों की सेवा करने तथा उन्हें खाना खिलाने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से भक्त के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.