Aaj Ka Panchang 16 July Live: आज से सूर्य और बुध मिथुन राशि में, इन राशि वालों का बुलंद होगा सितारा जानें राहुकाल व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और 16 जुलाई है. आज कर्क संक्रांति और ताप्ती जयंती है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 16 Jul 2021 10:39 AM

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज का पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन शुक्रवार...More

मेष, वृषभ और मिथुन राशि:

मेष राशि: सेहत से थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि कोई बहुत बड़ी दिक्कत नहीं होगी. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु सफल नहीं होंगे. दबदबा कायम रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है.


वृषभ राशि: भावनाओं में न बहें. महत्वपूर्ण फैसलों को थोड़े समय के लिए स्थगित रखें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परन्तु व्यापार मध्यम होगा. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है इस लिए वाणी पर नियंत्रण रखें.


मिथुन राशि: इनके लिए यह समय उत्तम है. भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी के योग बन रहें हैं. व्यापार में सुधार होगा. सेहत और प्रेम पहले से बेहतर होगा. सबके बावजूद कलह से बचें. भगवान गणेश की अराधना करें.