Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 17 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: 17 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में विराजमान है. मकर राशि में आज विशेष हलचल देखने को मिल रही है. आज मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है. मकर राशि में शनि-गुरु के साथ चंद्रमा की युति, मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित कर रही है.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2021, शुक्रवार को एकादशी की तिथि है. भादो मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2021) भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. एकादशी व्रत सभी पापों को नष्ट करने वाला व्रत माना गया है. धार्मिक दृष्टि से एकादशी की तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इसे शुभ तिथि माना गया है. 


आज का योग (Aaj Ka Yog)
17 सितंबर, शुक्रवार को पंचांग के अनुसार अतिगंड योग बना हुआ है. इस योग को शुभ नहीं माना गया है. इस योग के बारे में बताया गया है कि अतिगंड योग में मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए, इनका फल शुभ प्राप्त नहीं होता है. इस योग में धन और सेहत को लेकर सर्तक रहना चाहिए.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2021 को श्रवण नक्षत्र है. इस नक्षत्र को आकाश मंडल का 22वां नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं. जो वर्तमान समय में मकर राशि में विराजमान हैं. विशेष बात ये है कि शनि देव श्रवण नक्षत्र में ही गोचर कर रहे हैं. श्रवण नक्षत्र के तीन तारें है, जो भगवान विष्णु के तीन पद चिन्ह माने गए हैं. श्रवण नक्षत्र का अर्थ सुनना है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले विद्वान होते हैं और कार्यों को बहुत ही गंभीरता से करते हैं.


यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: 17 सितंबर को मकर राशि में चंद्रमा का गोचर, जानें आज का राहु काल


Horoscope Today 17 September 2021: वृषभ, कन्या और तुला राशि वाले सावधान रहें, मेष से मीन राशि तक का जानें 'आज का राशिफल'


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिन एकादशी व्रत के पारण की जानें डेट, तिथि और टाइम


Chanakya Niti: इन बुरी आदतों से लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज, नष्ट हो जाता है धन, जानें चाणक्य नीति