Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 29 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 29 सितंबर, 2021 का दिन विशेष है. इस दिन पितृ पक्ष का अष्टमी तिथि का श्राद्ध है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान है. आज का जानते हैं शुभ योग.


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
29 सितंबर 2021 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. अष्टमी की तिथि को महत्वपूर्ण तिथि माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी की तिथि को ही हुआ था. इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को कृष्ण जन्माष्टमी भी कहा जाता है. इसी दिन गज लक्ष्मी का व्रत भी रखा जाता है.


ज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार आज यानि 29 सितंबर, बुधवार को वरियान योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन किए गए कार्य का फल शुभ होता है. यानि इस योग को मंगलदायी योग माना गया है. इस योग में कार्य करने से विशेष सफलता प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग में जन्म लेने वाले ललित कालाओं में निपुण होते हैं. इस योग में जन्में व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा के भी धनी होते हैं.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 29 सितंबर 2021, बुधवार को आद्रा नक्षत्र बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में आद्रा नक्षत्र को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से छठा नक्षत्र बताया गया है. संस्कृत में आद्रा का अर्थ नम बताया गया है. आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु है और इसकी राशि मिथुन है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. चंद्रमा आज मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. इस दिन राहु की शांति की पूजा की जाती है. राहु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. राहु शुभ होने पर व्यक्ति को रंक से राजा भी बना देता है. राहु को रहस्मय ग्रह भी कहा गया है. राहु अशुभ हो तो व्यक्ति का जीवन, दुख और कष्टों से भर देता है.


यह भी पढ़ें:
Shraddh 2021: 29 सितंबर को है अष्टमी का श्राद्ध, इन बातों का रखें विशेष ध्यान, भूलकर भी न करें ये न कार्य


आर्थिक राशिफल 29 सितंबर 2021: बिजनेस के मामले में वृष और मकर राशि वालों को देना होगा ध्यान, सभी राशियों का जानें राशिफल