Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 16 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 16 सितंबर 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. चंद्रमा आज धनु राशि में विराजमान है. पंचांग के अनुसार आज के दिन क्या है खास, आइए जानते हैं-


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
दशमी की तिथि: 16 सितंबर 2021 को दशमी की तिथि है. दशमी की तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है. इस तिथि में किए गए कार्य सफल होते हैं. पंचांग के अनुसार गुरुवार को प्रात: 09 बजकर 38 मिनट तक दशमी की तिथि रहेगी. इसके बाद एकादशी की तिथि आरंभ होगी.
एकादशी की तिथि: गुरुवार को एकादशी की तिथि आरंभ होगी. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. 


आज का योग (Aaj Ka Yog)
शोभन योग- पंचांग के अनुसार गुरुवार को शोभन योग बना हुआ है. इस योग को शुभ माना गया है. इस योग के स्वामी शुक्र हैं. आज के दिन शुक्र तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति सुंदर और विभिन्न कलाओं में निपुण होते हैं.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 16 सितंबर 2021 को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. उत्तराषाढ़ा को आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 21वां नक्षत्र माना गया है. इसके राशि स्वामी गुरु हैं और नक्षत्र स्वामी सूर्य हैं. गुरु वर्तमान समय में मकर राशि में शनि देव के साथ विराजमान हैं. सूर्य का गोचर सिंह राशि में बना हुआ है. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों के जीवन धन और मान सम्मान बना रहता है.


यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: 16 सितंबर को दशमी की तिथि का होगा समापन, एकादशी की तिथि होगी आरंभ, जानें आज का राहु काल


Karva Chauth 2021: करवा चौथ पर बन रहा है पूजा को विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त और करवा चौथ व्रत कथा 


Horoscope: 16 सितंबर को इन राशियों के स्वामी अपने ही घर में रहेंगे मौजूद, धन, जॉब, करियर, बिजनेस के साथ लव रिलेशन में देंगे लाभ ही लाभ