15 June Birthdays: अंक ज्योतिष में 16 अंक को एक महत्वपूर्ण अंक माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक का मूलांक 7 बनता है. अंक ज्योतिष में मूलांक 7 का स्वामी केतु को माना गया है. केतु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. इस छाया ग्रह भी कहते हैं.


केतु का स्वभाव रहस्मय माना गया है. इसलिए आज के दिन जिन लोगों का जन्मदिन है उन्हें सहज समझ पाना आसान नहीं होता है. इनके दिमाग को पढ़ना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे लोग शांत स्वभाव के होते हैं.लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि इनके स्वभाव में उग्रता नहीं होती है. ये हर कार्य में निपुण होते हैं. ऐसे लोगों को दिमाग अधिक क्रियाशील होता है. इसे लोग कभी खाली नहीं बैठते हैं इनके मस्तिष्क में कुछ न कुछ चलता ही रहता है. इसलिए ये लोग अच्छे रणनीतिकार भी साबित होते हैं.


आज के दिन जन्म लेने वालों में कल्पनाशीलता अधिक पाई जाती है. ये विद्वान होते हैं. हर कार्य को बहुत जल्दी समझ लेते हैं. ये दूसरों के बताए मार्ग पर नहीं चलते हैं ये अपने नियम खुद बनाते हैं. ऐसे लोग समाज सुधारक भी बनते हैं. ये अंध विश्वास से दूर रहते हैं. किसी के बताए अनुसार राय नहीं बनाते हैं बल्कि स्वयं का भी दिमाग लगाते हैं और अपने तर्कों की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें अपनाते हैं. इन्हें मौलिकता पसंद आती है.


कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती है
आज के दिन जन्म लेने वालों में कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती है. ऐसे लोग कम्युनिकेशन माध्यमों के अच्छे जानकार होते हैं और इनसे जुड़े क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोग इससे जुड़े क्षेत्र में करियर बनाकर सफल जीने जीते हैं.


धनवान होते हैं
ऐसे लोग खूब धन कमाते हैं. विदेशों से भी यह लोग धन कमाते हैं. ऐसे लोगों एक चीज का व्यापार नहीं करते हैं बल्कि कई चीजों का व्यापार कर धन कमाते हैं. सरकारी नौकरी में भी ऐसे लोग सफल होते हैं. शिक्षा में बाधा आने के बाद भी ऐसे लोग कई विषयों के जानकार होते हैं.


शुभ दिनांक: 7, 16, 25
शुभ अंक: 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष: 2014, 2017, 2023
ईष्टदेव: भगवान शिव, विष्णु
शुभ रंग: सफेद, पिंक, जामुनी


Chanakya Niti: जीवन में ये 5 चीजें व्यक्ति को बनाती हैं असफल, इनसे दूर रहें