कई बार ऐसा होता है कि हम रिश्ते में दिल से नहीं रहना चाहते हैं, लेकिन हमारी कुछ मजबूरी होती है, जिस कारण हमे रिश्ते में रहना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि कुछ लोग बिना मन के एक रिश्ते में क्यों रहते हैं.


शायद सब ठीक हो जाएं


अधिकांश लड़कियां जब वह रिश्ते में खुशी नहीं महसूस करती हैं और अलग होना चाहती हैं, फिर भी वह उस रिश्ते में फंसी रहती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उसकी उम्मीद होती है कि कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा. लड़कियां हमेशा यह सोचती हैं कि शायद आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा. इस आशा के साथ वह उन रिश्तों को भी सहना जारी रखती हैं, जो भविष्य में उसे और अधिक परेशानी दें सकती हैं.


सब क्या कहेंगे


लड़कियों के लिए उनके दोस्त, परिवार और समाज अक्सर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे में वे सोचती हैं कि उनके दोस्त, परिवार के सदस्य या पड़ोसियों को उनके बारे में गलतफहमी हो सकती है. कहीं यह न कहे कि उसने एक भी रिश्ते को बचाया नहीं.


हमेशा अच्छे पलों को याद करके


कुछ लड़कियां होती हैं जिनके साथ आप बुरा व्यवहार करते हैं. गुस्सा करते हैं वह फिर भी शांत हो जाती हैं. कई बार उसकी गलती न हो, तो भी वह अपने साथी से माफी मांगती है. इसी प्रकार की लड़कियां सभी बुरी चीजों के बावजूद भी रिश्ते में रहती है. क्योंकि उनके दिमाग में अपने साथी के साथ कुछ मिठे पल रहते हैं. 


खुद पर कम भरोसा


कुछ लड़कियां पैसे कमाने के लिए काम करती हैं, घर से दूर रहती है जिस कारण उनको किसी दोस्त या सहारे की आवश्यकता महसूस होती है. ऐसी लड़कियां अक्सर खुद पर भरोसा नहीं करतीं हैं. क्योंकि उनमें खुद पर पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं होता, उन्‍हें खुद पर इतना भरोसा ही नहीं होता कि वह अपने साथी के बिना रह सकती हैं.


मेहनत के पैसों के कारण 


कई बार एक बेजान और बेमतलब रिश्ते में रहने के पीछे का कारण कुछ अच्छा होने की आशा नहीं होती है बल्कि पैसा होता है. जब आप रिश्ते में जाते हैं, तो आप अपने साथी पर बहुत विश्वास करने लगते हैं. ऐसे में साथ मिल कर इन्‍वेस्‍टमेंट करना आम बात होती है. अक्‍सर जब आपको ऐसे रिश्‍ते में यह समझ आता है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए नहीं हैं और अलग होना ही एकमात्र रास्‍ता है. तो भी रिश्‍ते की खटास और उनके साथ इन्‍वेस्‍ट किए गए आपकी मेहनत के पैसों को डूबने से बचाने के लिए लड़कियां खराब रिश्‍तों में रहती है.


ये भी पढ़ें : दोस्तों के साथ समय बिताने के कारण गर्लफ्रेंड को होती है जलन? ऐसे निभाएं दोस्ती दोनों रिश्ते में नहीं आएगी कड़वाहट