कोई भी रिश्ता प्रेम और विश्वास पर आधारित होती है, लेकिन कभी-कभी जब प्रेम में तीसरा व्यक्ति आता है, तो चीजें बहुत जल्दी बिगड़ने लगती हैं. चाहे वह आपका सबसे अच्छा दोस्त क्यों न हो. आपके दोस्त या परिवार के सदस्य अनजाने में आपके रिश्ते को खराब कर देते हैं, इस बात को समझना बहुत देर होती है. महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी तीसरे व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा जानकारी ना दें. आइए जानते हैं किन दोस्तों के साथ अपने प्रेम जीवन के बारे में ज्यादा बातें नही करनी चाहिए.

जिनको देखकर आपको ईर्ष्या होती है

ऐसे किसी भी दोस्त के साथ अपने प्रेम जीवन के बारे में बातें शेयर ना करें जो आपको दूसरों के साथ देखकर ईर्ष्या महसूस करते हैं. इस प्रकार के दोस्त आपके प्रेम जीवन को भी बिगाड़ सकती है. ध्यान दें कभी भी अपने दोस्त और प्रेम जीवन को मिलाने-जुलाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपको खुश रहने के लिए अपनी मित्रता और प्रेम जीवन को अलग रखना है.

जो हर छोटी-मोटी बात को जानने की कोशिश 

ऐसे दोस्तों को अपने प्रेम जीवन की हर छोटी-बड़ी जानकारी ना दें जो आपके बार-बार छोटी-छोटी बातें पूछता हो. ऐसे लोग प्रेम के शत्रु होते हैं. इस प्रकार के लोगों के कारण आपका पार्टनर आप पर विश्वास खो सकता है.

मनमाने दोस्त

जीवन में कई बार आप कुछ ऐसे दोस्त बनाते हैं जो आपके जीवन के दूरबीन को अपने हाथों में रखना चाहते हैं. ऐसे दोस्त हमेशा आपको बच्चे की तरह समझते है और अपनी सलाह आप पर थोपते हैं. ध्यान दें कि किसी अन्य की विचारधारा आपको नियंत्रित ना करें. चाहे वह दोस्त हो या प्रेमी. याद रखें कि एक मित्र को आपके बॉयफ्रेंड के मन को पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप खुद ही समझदार है.

हर वह दोस्त जो सलाह देता है

अहम मुद्दों पर अपने दोस्त से सलाह लेना बुरी बात नहीं है, लेकिन जब आप हर बार किसी निर्णय से पहले अपने दोस्त की सलाह मांगने लगते हैं, तो ऐसा करने से आपका रिश्ता बिगाड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : Relationship tips: चाहते हैं पार्टनर के साथ कभी ना हो अनबन, आज से ही फॉलो करें ये टिप्स