कभी-कभी हम ऐसे लोगों को डेट कर लेते हैं और हमें पहले जानकारी नहीं होती, लेकिन हमे बाद में पता चलता है कि वह शादीशुदा है, लेकिन तब तक क्या हम तो प्यार में पड़ जाते हैं और हमे उनसे इतना लगाव हो जाता है कि हम बात करना बंद नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी किसी शादीशुदा इंसान को डेट कर रही है तो आज हम आपको बताएंगे इसका अंजाम क्या हो सकता है.


बता दें कि शादीशुदा पुरुषों के साथ डेटिंग का ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये प्रचलन और बढ़ गया है. वर्तमान समय में डेटिंग ऐप्स के कारण यह काम पहले से भी आसान हो गया है. कई महिलाएँ इस अफेयर में अपना भविष्य बिगाड़ देती हैं. हालांकि व्यक्ति प्रेम में कोई सीमा नहीं देखता, जीवन केवल प्रेम के आधार पर नहीं जी सकता. यदि आप भी किसी विवाहित पुरुष की ओर आकर्षित हैं, तो आपको जानना चाहिए कि इसके क्या बुरे परिणाम हो सकते हैं.


डिप्रेशन का कारण


कोई भी विवाहित पुरुष आपके साथ रिश्ता बनाने में सच्चाई के सहारे कभी नहीं लेगा, क्योंकि उसे हर मौके पर अपनी पत्नी और दोस्तों को झूठ बोलना होगा, क्योंकि हमेशा किसी और को इस अफेयर के बारे में पता न चल जाए इसका डर हमेशा होता है. इसका मतलब है कि सच्चाई के सहारे एक भी कदम उठाना मुश्किल है. इस तरह के संदर्भ में आपको भी लगेगा कि कहीं कुछ गलत हो रहा है, तब आप अपराधी महसूस करेंगे जो डिप्रेशन का कारण बन सकता है.


नहीं मिलेगी कभी प्राथमिकता


जब आप इस तरह के अफेयर में रहते हैं, तो आप कभी भी एक विवाहित पुरुष के लिए प्राथमिकता नहीं बनेंगे, क्योंकि वह अपनी पत्नी को सबसे उच्च प्राथमिकता देगा. अगर डेटिंग के दौरान उनकी पत्नी अचानक फोन करें, तो पुरुष आपको छोड़कर तुरंत अपने परिवार के पास चला जाएगा. आप हमेशा उसके जीवन में 'दूसरी लड़की की तरह ही रहेंगी.


जरूरत के समय फोन नहीं कर सकते


अगर आप किसी विवाहित पुरुष के साथ डेट करती हैं, तो आपको अपने रिश्ते को निजी रखना होगा, क्योंकि अगर सभी को पता चल जाए, तो यह बॉयफ्रेंड के लिए समस्याएँ पैदा करेगा. आप लोगों के सामने अपना प्यार व्यक्त नहीं कर पाएंगी या सोशल मीडिया पर जिसके कारण आपको अंदर से दबाव महसूस होने लगेगा. आप जब चाहें भी अपने प्रेमी को फोन नहीं कर सकेंगी क्योंकि आपको डर होगा कि उसकी पत्नी देख ना लें.


घर को तोड़ने वाली महिला


ऐसे रिश्तों के लिए पुरुष और महिला दोनों जिम्मेदार होते हैं, समाज फीमेल साथी को 'दूसरी औरत' और 'घर को तोड़ने वाली महिला' के रूप में देखेंगी. आपको इस आरोप के साथ रहना होगा. सभी मानेंगे कि यह आप ही हैं जिन्होंने एक खुशहाल परिवार में आग लगा दी है.


ये भी पढ़ें : तलाक लेने की तीसरी सबसे बड़ी वजह हैं खर्राटे, कहीं आप भी तो नहीं अपने पार्टनर की इस आदत से परेशान?