गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड अगर एक दूसरे से सच्चे दिल से प्यार करें तो उनका रिश्ता एक पति-पत्नी जितना अनमोल होता है. कहा जाता है कि जितना आसान रिश्ता बनाना है, उतना ही कठिन उसे बनाए रखना होता है. रिश्ता धीरे-धीरे बनाए रखने से आपका रिश्ता सच्चा, अच्छा और मजबूत होता है, लेकिन आपकी लापरवाही रिश्ते को कमजोर बना देती है और कुछ चीजों पर ध्यान ना देना से आपका रिश्ता कमजोर बन जाता है.


दिन भर कॉल मैसेज


ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि आप उन गलतियों से बचें जो आपके रिश्ते को कमजोर बना रही हैं. इस तरह की स्थिति में आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जो आपके बॉयफ्रेंड को परेशान कर सकती हैं अगर आप अपने पार्टनर को लगातार कॉल और मैसेज भेजकर परेशान करते हैं, तो आपका पार्टनर आपसे आराम से परेशान हो सकता है. वह आपसे नाराज भी हो सकता है. हर किसी को अपना काम भी होता है इसलिए अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ पूरे दिन बात करने की आदत न बनाएं.


ना करें पास्ट को लेकर सवाल 


अगर आप ब्रेकअप के बाद किसी अन्य रिश्ते में आ गए हैं, तो पास्ट के बार में अपनी अभी के पार्टनर से कम से कम सवाल करें. अगर आप बार-बार वहीं सवाल करेंगी तो आपका पार्टनर गुस्सा हो जाएगा और आपसे बात करना भी पसंद नहीं करेगा. हो सकता है आपके ये सब पूछने से उसको पास्ट की याद भी आ सकती है. इस तरह की स्थिति में अपने पार्टनर के गुजरे हुए पास्ट के बारे में जो जानते हैं, उसमें संतुष्ट रहें. इसके साथ ही अपने वर्तमान रिश्ते के साथ भविष्य के बारे में चर्चा करें.


दोषी महसूस कराना और ताने मारना


अक्सर यह देखा जाता है कि कपल्स छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे को ताने मारते रहते हैं. आपको अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करनी चाहिए. अपने साथी को बार-बार ताने मारना उसे दोषी महसूस कराना गलत है. इसलिए अगर आप अपने रिश्ते में खुश रखना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी इस आदत को बदलें.


ये भी पढ़ें : Relationship tips: सास-ससुर से रिश्ता एकदम बनाएं रखना है चाशनी जितना मीठा,बस ये आसान टिप्स कर लें फॉलो