Marriage Tips: अक्सर सुनने को मिलता है कि शादी (Marriage) के चंद महीनों में ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हो जाता है. वैसे तो शादी का पहला साल काफी शानदार होता है लेकिन इसकी चुनौतियां भी ज्यादा होती हैं. कुछ लोग आसानी से इससे डील कर लेते हैं लेकिन कुछ इसमें खुद को ढाल नहीं पाते हैं. इसका असर उनकी लाइफ और रिलेशनशिप पर पड़ने लगता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, शादी का पहला साल जीवन को बदल देने वाला होता है. नए नियम, एडजेस्टमेंट बहुत कुछ बदलाव लाना पड़ता है. यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितनी जल्दी इन चीजों में खुद को ढाल लेते हैं. कई रिसर्च में ये भी सामना आया है कि अगर शादी के दो साल शानदार तरीके से गुजर जाए तो तलाक की गुंजाइश न के बराबर होती है. आइए जानते हैं शादी के बाद कैसे रिलेशनशिप को डील करें और खुद को उसमें ढालें..

 

शादी के पहले साल करें ये काम

 

1. शादी से पहले ही तय कर लें कि एक साल तक पैसों को लेकर किसी तरह का टकराव न होने पाए. आप अपने खर्चों की एक लिस्ट बना लें और योजनाबद्ध तरीके से उसका इस्तेमाल करें. ईमानदारी टकराव रोकने में सबसे कारगर होती है.

 

2. घर के कामों को लेकर तनाव न पैदा होने दें. कामों की एक लिस्ट बना लें और निष्पक्ष तरीके से उसे बांट लें. समय-समय पर उसमें बदलाव भी करते रहें. इससे रिलेशन अच्छा बना रहेगा.

 

3. शादी के पहले साल पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा वक्त दें. पहले से तय कर लें कि जब भी खाली समय होगा आप उसमें क्या करेंगे. ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा ‍क्वालिटी टाइम लाइफ पार्टनर के साथ बीते.

 

4. शादी के बाद फिजिकल रिलेशनशिप भी काफी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए कोशिश करें कि एक-दूसरे के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर लाइफ पार्टनर के इमोशन को समझें और अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं.

 

5. शादी के बाद ससुराल से नए रिश्ते बनते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि जब भी ससुराल पक्ष की बात आए तो अपने लाइफ पार्टनर से बात करें. किसी भी सिचुएशन से ठंडे दिमाग और मुस्कुराते हुए डील करें. समझने की कोशिश करें कि कहीं रिश्ते प्रभावित तो नहीं हो रहे हैं.

 

6. अगर पार्टनर से किसी बीत को लेकर मतभेद है तो उसे बड़ा बनाने की बजाय समझने की कोशिश करें. मतभेदों से बचें और उसे जल्दी से जल्दी सुलझाने की कोशिश करें. 

 

7. अपने पार्टनर के मन की बात जाननी भी जरूरी होती है. पार्टनर आपसे क्‍या चाहता है, इसे जानकर उसे पूरा करने का प्रयास करें. इस पर बात भी करें. इससे रिलेशनशिप काफी शानदार होता है.

 

ये भी पढ़ें-