Mature Relationship: जिंदगी के हर पड़ाव में मैच्योरिटी होना जरूरी है. खासतौर पर रिश्तो में प्यार और इंटिमेसी के अलावा मैच्योरिटी होना भी एक इंपॉर्टेंट फेक्टर है. जो कपल अपने रिश्ते में परिपक्वता दिखाते हैं वो रिश्ते की हर तरह की परेशानियां और कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं. मैच्योरिटी के साथ रिश्ता निभाने से रिलेशनशिप में खुशी और अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं चार ऐसी स्टेजेस जो आपको रिश्ते में और भी ज्यादा मेच्योर बनाएंगी. 
 
सेल्फिश न बनें 
यदि आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता कायम रहे तो आपको स्वार्थ को खिड़की से बाहर कर देना चाहिए. अपने साथी की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर आप खुद को प्रायोरिटी देने के आदी हैं, तो बस एक बार अपने पार्टनर को प्रायोरिटी देकर देखिए. जिंदगी की छोटी छोटी सी चीजें आपको खुशी और मेच्योरिटी देती है.  जैसे कि अगर आप खाना बनाने जा रहे हैं तो इस बार खुद से पूछने से पहले अपने साथी से पूछें, कि वो क्यों क्या खाना चाहते हैं. ये आपके साथी को बताएगा कि आप वास्तव में उनकी परवाह करते हैं और उनके लिए समर्पित हैं.
 
खामियों को भी एक्सेप्ट करें
कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता. एक रिश्ते में मौजूद 2 लोग अलग-अलग होते हैं और उनमें उपयोग के साथ-साथ खामियां भी होती हैं.  तोहर हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की खामियों को नेविगेट करें और एक सीमा को ध्यान में रखते हुए उन हमलों को एक्सेप्ट करना सीखें.  जब आप अपने पार्टनर की को उनकी खामियों के साथ स्वीकार करेंगे तो दो लोगों के बीच कभी भी दीवार खड़ी नहीं होगी. धीरे-धीरे आप अपने पार्टनर को समझा कर उनकी कोई भी ऐसी आदत छुड़वा सकते हैं जो आपके लिए या उनके लिए ठीक नहीं है.
 
गलतियों को स्वीकार करें और माफ़ करें 
हो सकता है कि रिश्ते में आपकी गलती ना हो लेकिन  कई बार  बस अपने रिश्ते में बिगड़ती बातों को ठीक करने के लिए माफी मांग लेना मेच्योरिटी का एक बड़ा उदाहरण है. इसके अलावा अगर आपकी गलती है तो उसे स्वीकार करना और उसे सुधारने के बारे में सोचना भी मैच्योरिटी का ही संकेत है. पिछली गलतियों से सीखने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है और यह स्वीकार करने के लिए समझ जरूरी है जो हर किसी में नहीं होता. धीरे-धीरे रिश्ते में मैच्योरिटी बढ़ने के साथ ही यह समझ विकसित होती है. 
 
डेडीकेशन और डिवोशन
किसी भी रिश्ते में डेडीकेशन और डेकोरेशन का होना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने पार्टनर के प्रति डेडिकेटेड है तो यह आपके परिपक्वता की निशानी है.
अगर आपने अपने पार्टनर से कोई वादा किया है तो उसे निभाएं. ये आपका डेडीकेशन शो करेगा. इसके अलावा जिंदगी के कठिन समय में अपने साथी के साथ खड़े रहना, उसे प्यार जताना और उसका साथ देना डिवोशन को प्रदर्शित करता है और यह समय के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है.
 
ये भी पढ़ें